साहिबगंज : साहिबगंज महाविद्यालय के नंदन भवन में शनिवार को बीएड की परीक्षा 45 मिनट विलंब से शुरू हुई. बीएड के 100 छात्र-छात्राओं ने 99 परीक्षार्थी फोर्थ पेपर की परीक्षा देने आये.
प्रश्न पत्र मिलने के बाद सिलेबस से बाहर व रिपिट प्रश्न के पूछे जाने पर सभी छात्र-छात्राओं ने परीक्षा का बहिष्कार करते हुए हंगामा किया. सूचना मिलने के बाद प्राचार्य एसपी यादव व वीक्षक सिदाम सिंह मुंडा, राहुल संतोष आये और छात्र-छात्राओं से बात की. फिर प्राचार्य ने प्रभारी कुलपति से बात कर परीक्षा लेने की बात कही. 45 मिनट विलंब से परीक्षा शुरू हुई. जो दोपहर
प्राचार्य सिकंदर यादव ने कहा कि सभी परीक्षार्थी से लिखित आवेदन लेकर विभाग व विश्व विद्यालय को भेजा जायेगा.
पेंशनर समाज की बैठक आज
साहिबगंज :. झारखंड पेंशनर समाज की बैठक रविवार को इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन कार्यालय में होगी. इसमें 17 दिसंबर को पेंशन सह विश्व बुजुर्ग दिवस मनाने को लेकर चर्चा की जायेगी. यह जानकारी समाज के सचिव परशुराम ने दी.