साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटा घोंघी गांव में शनिवार दोपहर चार बजे ट्रैक्टर की चपेट में आने से 21 वर्षीय शांतनु कुमार की मौत मौके पर ही हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार चानन निवासी सतीश कुमार का ट्रैक्टर पहाड़ की खदान से उतर रहा था.
इसी बीच कबूतर खोपी निवासी शांतनु यादव ट्रैक्टर के सामने आ गया. जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. मौके से ड्राइवर फरार हो गया. सूचना मिलते ही जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी राजेंद्र राम मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जबकि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. ड्राइवर को पकड़ने के लिए छापामारी जारी है.