28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरी के नाम पर ठगी

बोरियो : पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम से बोरियो प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से कुल 12 लोगों से 18 लाख रुपये ठगने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार मोती पहाड़ी पंचायत अंतर्गत रांझन गांव निवासी व बरहेट प्रखंड अंतर्गत भोगनाडीह पंचायत में रोजगार सेवक पद पर प्रतिनियुक्त पिंटू हांसदा […]

बोरियो : पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम से बोरियो प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से कुल 12 लोगों से 18 लाख रुपये ठगने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार मोती पहाड़ी पंचायत अंतर्गत रांझन गांव निवासी व बरहेट प्रखंड अंतर्गत भोगनाडीह पंचायत में रोजगार सेवक पद पर प्रतिनियुक्त पिंटू हांसदा पर नौकरी का झांसा देकर 18 लाख ठगने का आरोप लगाया गया है.
बघराय मुर्मू राझन, राम हांसदा बांझी संथाली, होपना सोरेन बांझी संथाली, दुर्गा हेंब्रम सबैया, लारेंस मरांडी मोंगरा, सफल हांसदा तेलो, सुरेंद्र सौसे बांझी संथाली, प्रकाश सोरेन बड़ा रक्सो, मनिंद्र हांसदा बांझी संताली, ताला बास्की रणचरा, मंजू सोरेन बांझी संताली, बोनीफास हांसदा मरचो ने बताया कि रांझन निवासी पिंटू हांसदा 2013 में पुलिस में भरती करवाने के नाम पर प्रत्येक व्यक्ति से डेढ़ लाख रुपये करके लिया था और कहा था कि मेरा आइजी व डीआइजी के साथ अच्छा संबंध है.
तुमलोग पैसा दो सीधा भरती करवा देगें. कोई जमीन बेच कर तो काेई, जेवर, कर्जा व अन्य समान बेचकर पिंटू हांसदा को डेढ़ लाख रुपये करके इक्ट्ठा किया और उसको 12 लोगों ने मिलकर 18 लाख रुपये दे दिया. जब पुलिस में भरती का फाइनल सूची आया तो हमने देखा कि हमलोगों का किसी भी सूची में नाम नहीं हैं. जब हमलोगों ने इस संदर्भ में पिंटू हांसदा से बातचीत करना चाहा तो वो आनाकानी करके हुए बात को टाल दिया करता था.
महीनों उसके पीछे चक्कर काटने के बाद हमलोगों ने बोरियो थाना में मामला दर्ज कराया. शनिवार को बोरियो थाना प्रभारी एलबी प्रसाद के नेतृत्व में छापामारी कर उक्त आरोपी पिंटू हांसदा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस दौरान सअनि नंदकिशोर सिंह सहित पुलिस जवान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें