साहिबगंज : मुख्यमंत्री जन संवाद में साहिबगंज के एक मामले में सुनवाई मंगलवार को हुई. समाहरणालय स्थित झारनेट में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री रघुवर दास ने साहिबगंज के बरहेट से एक मामले की सुनवाई की. जिसमें शिकायतकर्ता शकील अंसारी ने पुलिस प्रशासन पर निष्क्रियता और लापरवाही बरतने का आरोप लगाया.
जिस पर साहिबगंज पुलिस अधीक्षक सुनील भास्कर ने मामले में पूरी जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता स्वयं एक मामले में वांछित हैं और इस मामले में पूरी जांच की जा रही है. इस अवसर पर डीसी उमेश प्रसाद सिंह, एसी निरंजन कुमार, डीपीओ रामनिवास सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी विनोद जायसवाल, जिला शिक्षा पदाधिकारी मरनियल तिर्की, जिला शिक्षा अधीक्षक जयगोविंद सिंह, बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह, डीएसपी बैद्यनाथ प्रसाद सहित कई प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे.