Advertisement
व्हाइट हाउस होटल में छापा, जुआरी फरार
गुरुवार रात पुलिस ने की कार्रवाई, ताश की गड्डी जब्त साहिबगंज : शहर के बंगाली टोला स्थित शहर के होटल व्हाइट हाउस में जुआ का खेल चलाने व अन्य असामाजिक गतिविधियों के चलते गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक वैद्यनाथ के नेतृत्व में पुलिस दल ने गुरूवार की रात छापा मारा. लेकिन इससे पहले […]
गुरुवार रात पुलिस ने की कार्रवाई, ताश की गड्डी जब्त
साहिबगंज : शहर के बंगाली टोला स्थित शहर के होटल व्हाइट हाउस में जुआ का खेल चलाने व अन्य असामाजिक गतिविधियों के चलते गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक वैद्यनाथ के नेतृत्व में पुलिस दल ने गुरूवार की रात छापा मारा. लेकिन इससे पहले ही वहां से जुआरी फरार थे.
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार यहां के रूम नंबर 306, 202, 203, 204 में कई गड्डी ताश के पत्तों को पुलिस ने जब्त किया. कमरे की हालत को देखने से लगता था कि होटल में बड़े पैमाने पर जुआ का खेल हो रहा है. कमरे में शराब की दुर्गंध के साथ कमरे की हालत अस्त व्यस्त थी, जिससे लगता था कि होटल में यह गोरख धंधा कई महीनों से चल रहा था. पुलिस की इस कार्रवाई से मुहल्ले के लोग खुश थे.
छापामारी दल में सदर पुलिस इंस्पेक्टर, पुलिस अवर निरीक्षक संक्षिप्त काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे. मौके पर सदर इंस्पेक्टर अजीत कुमार, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी ॠषिकेश कुमार व दर्जनों पुलिस बल उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement