Advertisement
चौकीदारों को पांच माह से वेतन नहीं
तालझारी : थाना क्षेत्र के ग्रामीण चौकीदारों को आवंटन रहने के बावजूद पांच माह से वेतन नहीं मिलने से उनके परिवार में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. आक्रोशित चौकीदारों ने गुरुवार को अंचल कार्यालय में जमकर बवाल मचाया. चौकीदार प्रधान सहायक शत्रुघ्न प्रसाद सिंह से बीते पांच माह के वेतन की मांग कर […]
तालझारी : थाना क्षेत्र के ग्रामीण चौकीदारों को आवंटन रहने के बावजूद पांच माह से वेतन नहीं मिलने से उनके परिवार में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. आक्रोशित चौकीदारों ने गुरुवार को अंचल कार्यालय में जमकर बवाल मचाया. चौकीदार प्रधान सहायक शत्रुघ्न प्रसाद सिंह से बीते पांच माह के वेतन की मांग कर रहे थे. चौकीदार बीरबल रजवार ने कहा कि वेतन नहीं मिलने से हमारे परिवार के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
कहा, वेतन के नाम पर क्लर्क द्वारा 15 हजार रुपये की मांग की जाती है. अन्य चौकीदारों से प्रतिव्यक्ति एक हजार रुपये की मांग की जाती है. प्रदर्शन के दौरान चौकीदार रगदा मुर्मू, राम कुमार, अनिल रजवार, बद्री यादव, भुवनेश्वर रजवार सहित अन्य उपस्थित थे. संबंध में सीओ नरेश मुंडा ने कहा कि मामले की जांच कर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement