Advertisement
स्टेशन को साफ रखने की दी हिदायत
साहिबगंज : मालदा रेल डिविजन अंतर्गत साहिबगंज एक महत्वपूर्ण स्टेशन है. जहां 30 रेलवे प्वाइंट है. कर्मी इसकी जांच करें. यह बातें बुधवार को हावड़ा जोन के सीनियर डीइएन राजीव गुप्ता ने निरीक्षण के क्रम में पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने डिवीजन के पदाधिकारियों, इंजीनियर एवं विशेषज्ञों के साथ साहिबगंज स्टेशन का निरीक्षण […]
साहिबगंज : मालदा रेल डिविजन अंतर्गत साहिबगंज एक महत्वपूर्ण स्टेशन है. जहां 30 रेलवे प्वाइंट है. कर्मी इसकी जांच करें. यह बातें बुधवार को हावड़ा जोन के सीनियर डीइएन राजीव गुप्ता ने निरीक्षण के क्रम में पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने डिवीजन के पदाधिकारियों, इंजीनियर एवं विशेषज्ञों के साथ साहिबगंज स्टेशन का निरीक्षण किया. क्रम में श्री गुप्ता ने अनियमितता देख संबंधित पदाधिकारी को फटकार लगायी. सेफ्टी ऑफिसर द्वारा डिवीजन में ज्वाइन कर तीन माह हो जाने के बाद भी साहिबगंज का निरीक्षण नहीं किये जाने से उन्होंने उसे भी डांट पिलाई.
क्रम में श्री गुप्ता ने एआरटी, लोको, रनिंग रूम, पार्सल, स्टेशन प्रबंधक रूम व स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण में गंदगी को लेकर भी स्टेशन प्रबंधक को फटकार लगायी. अवसर पर सीनियर डीएसओ ए घोष, सीनियर डीएमइ पावर ए कुमार, सीनियर डीइओ बी बनर्जी, मालदा के सीनियर सेफ्टी पदाधिकारी एम सरकार, स्टेशन प्रबंधक केपी सिंह, सीआइटी विजय कुमार के अलावे कई रेल पदाधिकारी व आरपीएफ पुलिस साथ में थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement