Advertisement
तस्करी के लिए ले जा रहे 133 पशु जब्त
साहेबगंज : स्थानीय ब्रजनंदन चौक पर सोमवार की देर शाम दो ट्रकों पर ले जाये जा रहे भैंस के 133 बच्चों को बरामद किया. भैंस के ये बच्चे दरभंगा से गोपालगंज ले जाये जा रहे थे. इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया गया. सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले […]
साहेबगंज : स्थानीय ब्रजनंदन चौक पर सोमवार की देर शाम दो ट्रकों पर ले जाये जा रहे भैंस के 133 बच्चों को बरामद किया. भैंस के ये बच्चे दरभंगा से गोपालगंज ले जाये जा रहे थे. इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया गया. सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.
उनपर पशु चोरी व तस्करी का मामला दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव ने बताया कि गश्ती के दौरान सोमवार की देर शाम पुलिस ने मवेशी लदे दो ट्रकों को रोका गया. उन ट्रकों पर (यूपी13 9973) व (यूपी 21 एन 6938) पर बड़ी संख्या में भैंस के बच्चे लदे थे. गिनती करने पर कुल 133 भैंस के बच्चे थे. पूछताछ करने पर ट्रक पर सवार लोगों ने कारोबारी बताते हुए कहा कि दरभंगा से खरीदकर बेचने गोपालगंज ले जा रहे हैं.
हालांकि, उनके बदलते बयान से पुलिस को आशंका हुई. पुलिस ने दोनों ट्रकों को जब्त कर थाने पर लगवाया. इसके बाद सभी मवेशियों की देखभाल के लिए उन्हें पूर्वी चंपारण के पशु फाटक भेजवाया. पकड़े गये लोगों में उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी मो नाजिम, मेरठ के गुलौठी निवासी प्रिंस कुमार, हापुड़ के लोदीपुर निवासी देवेंद्र सिंह, बुलंदशहर निवासी रविंद्र सिंह, मुरादाबाद निवासी मो मोकिम,अमरोहा के अकबरपुर निवासी मो फैजाम व मो जमील शामिल हैं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement