बरहेट : प्रखंड क्षेत्र के हाथीगढ़ में एक डीलर द्वारा कालाबाजारी की नीयत से लगभग 78 बोरा चावल गांव के एक घर में रखे जाने पर सदर एसडीओ जितेंद्र कुमार देव के निर्देश पर अंचलाधिकारी निर्मल सोरेन व थाना प्रभारी ब्रह्मदेव चौधरी ने शुक्रवार की देर शाम छापेमारी कर चावल को जब्त किया है.
अंचलाधिकारी निर्मल सोरेन ने बताया कि हाथीगढ़ के डीलर रामेश्वर साह की दुकान का चावल गांव के जनार्दन ठाकुर के घर से जब्त किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों से पूछताछ करने पर पता चला है कि दो दिन पूर्व वहीं से डीलर द्वारा खाद्यान्न व केरोसिन का वितरण किया गया था. पूछताछ के क्रम में डीलर ने अंचलाधिकारी को बताया कि जनार्दन ठाकुर का घर वे किराये पर लिये हुए हैं.
जिसकी सूचना प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शंभु प्रसाद गुप्ता को दी है. अंचलाधिकारी ने बताया कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा उन्हें खाद्यान्न व केरोसिन रखने की सूचना पत्र अभी तक उपलब्ध नहीं करायी गयी है. उन्होंने कहा कि डीलर को अपने दुकान से खाद्यान्न व केरोसिन वितरण पर अभी रोक लगा दी गयी है. जब तक जांच पूरी नहीं होती है तब तक डीलर वितरण नहीं करेंगे.
क्या कहते हैं एसडीओ
सदर एसडीओ जितेंद्र कुमार देव ने बताया कि डीलर को दूसरे जगह खाद्यान्न रखने की अनुमति नहीं दी गई है. मामले की जांच की जिम्मेवारी अंचलाधिकारी बरहेट को सौंपी गयी है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ हो पायेगा.