Advertisement
बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन अभी से कसने लगा कमर
साहिबगंज : जिले में आपदा से निबटने के लिए आपदा मित्रों का चयन किया गया है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में उनकी देखरेख में ही आपदा राहत कार्य किया जायेगा. यह बातें एसी निरंजन कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि गंगा के जलस्तर में वृद्धि शुरू हो गई है. हालांकि यह अभी खतरे के निशान से […]
साहिबगंज : जिले में आपदा से निबटने के लिए आपदा मित्रों का चयन किया गया है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में उनकी देखरेख में ही आपदा राहत कार्य किया जायेगा. यह बातें एसी निरंजन कुमार ने कही.
उन्होंने कहा कि गंगा के जलस्तर में वृद्धि शुरू हो गई है. हालांकि यह अभी खतरे के निशान से काफी नीचे है. लेकिन जिला प्रशासन की ओर से बाढ़ से निबटने की तैयारी पूरी कर ली गई है. इस साल पहली बार आपदा मित्रों को भी बाढ़ से निबटने के कार्य में लगाया जा रहा है. प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ राहत शिविर बनाकर राहत सहायता दी जायेगी.
गोताखोरों को भी बाढ़ से बचाव के कार्य में लगाया जायेगा. राजमहल, उधवा, बरहरवा, तालझारी प्रखंड व मंडरो प्रखंड के आंशिक भाग में ब से लोगों को बाढ़ का सामना लगभग हर साल करना पड़ता है. बाढ़ से 72 पंचायत के लोग पूर्ण या आंशिक तौर पर प्रभावित होते हैं.
इस साल जिला प्रशासन ने गोताखोरों के अलावा आपदा मित्रों का चयन कर जिले के बाद प्रभावित प्रखंडों में लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई है. इसके अलावा इस साल आने वाली बाढ़ से निबटने के लिए जिला प्रशासन ने राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग से 5.31 करोड़ रुपये की मांग की है. जिले में वर्ष 2013-14 में आई बाढ़ में जिला प्रशासन ने निबटने के लिए 3. 8 करोड़ रुपये खर्च किये थे. इसको ध्यान में रखते हुए राशि की मांग की गई है.
साहिबगंज : अपने कार्यालय कक्ष में मंगलवार पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने कहा है कि बाढ़ में प्रतिदिन बड़ी नाव को 696 रुपये दो नाविकों के साथ मिलेंगे. बैठक में बड़ी संख्या में नाविक भी उपस्थित थे. डीसी ने कहा कि हर वर्ष इस जिले में बाढ़ आती है, जिसको देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा नाव को सुरक्षित रखा जाता है.
जिससे आपदा से बचने के लिए कार्य किया जा सके. उन्होंने कहा कि जिला का सदर, राजमहल, उधवा, प्रखंड में पूर्ण तथा बरहरवा व तालझारी प्रखंड में आंशिक रूप से बाढ़ आती हैं. जिससे जान, माल व ग्रामीणों व जनता को बचाने के लिए नाव की आवश्यकता पड़ती है. जिले में लगभग 400 नाव चलती हैं. जिसके तहत 150 नाव को जमा रखना है.
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि छोटी नाव को प्रतिदिन 287 रुपये भाड़ा व एक नाविक, मंझली नाव 596 रुपये दो नाविक, बड़ी नाव 696 रुपये दो नाविक के साथ दर निर्धारित किया गया हैं. जिस दिन नाव का उपयोग किया जायेगा, उसी दिन का भुगतान किया जायेगा. बैठक में बाढ़ को देखते हुए जिला प्रशासन को और भी तैयारी में जुट जाने की बात कही गई है. मौके पर डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि, एसी निरंजन कुमार, सीएस डॉ बी मरांडी, मत्स्य पदाधिकारी, डीडब्ल्यूओ, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक आदि मौजूद थे.
उफान पर गंगा
साहिबगंज : साहिबगंज में गंगा के जलस्तर में पिछले 24 घंटे में आठ सेमी वृद्धि दर्ज की गयी है. वहीं गंगा का जलस्तर प्रति घंटे एक-दो सेमी की रफ्तार से बढ़ रहा है. वर्तमान में गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा 26.25 मीटर से मात्र 82 सेमी नीचे व खतरे के निशान 27.25 मीटर से मात्र 1.01 मीटर नीचे बह रही है. इस बाबत केंद्रीय जल आयोग के प्रभारी आर मिश्र ने बताया कि सोमवार की सुबह छह बजे गंगा का जलस्तर 25.35 मीटर था.
मंगलवार की सुबह छह बजे गंगा का जलस्तर 30 सेमी बढ़ कर 25.43 मीटर हो गया. उन्होंने बताया कि गंगा का जलस्तर प्रति घंटा एक दो सेमी की रफ्तार से वृद्धि हो रही है. उन्होंने कहा कि इलाहाबाद, बनारस, बक्सर, पटना, हाथीदह, मुंगेर, भागलपुर, कहलगांव में भी गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है.
इसलिए साहिबगंज में भी गंगा का जलस्तर बढ़ने की संभावना है. वहीं गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से दियारा व निचले इलाकों में रह रहे हजारों परिवार काफी परेशान हैं. वहीं ग्रामीण चंदन कुमार व राम सिंह ने बताया कि रामपुर दुर्गा स्थान व मुनीलाल टोला में पिछले 16 दिनों से कटाव जारी है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement