साहिबगंज : विभिन्न मांगों को लेकर झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ द्वारा सोमवार को समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया. संघ द्वारा सुभाष चौक से एक रैली निकाली गयी जो विकास भवन मार्ग होते हुए समाहरणालय पहुंचा जहां सभी धरना पर बैठ गये.
संघ के अध्यक्ष रंगलाल यादव व स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष चमन चौधरी ने बताया कि एक शिष्टमंडल ने डीसी के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन प्रेषित किया. उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.
संघ द्वारा महंगाई भत्ता के 50 फीसदी रकम को मूल वेतन में जोड़ने की मांग लंबे समय से की जा रही है. लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. कर्मचारियों के समस्या निदान का आश्वासन हर सरकार ने दिया.
लेकिन सबने इसे दरकिनार कर दिया. इसके पूर्व मोटरसाइकिल जुलूस भी निकाला गया. मौके पर निर्मल तांती, शमशाद आलम, सहदेव यादव, बालकृष्ण कुंवर, सत्यनारायण मंडल, सुबोध मंडल, श्यामलाल राय सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे.