28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ा बेतौना में हाथी ने सात घर तोड़ा

साहिबगंज : मंडरो प्रखंड के दामिन भिट्ठा पंचायत के बड़ा बेतौना पहाड़िया गांव में बुधवार की रात जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. हाथी ने सात पहाड़िया के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही घर में रखे अनाज को भी बरबाद कर दिया. बड़ा बेतौना गांव के सुकरा पहाड़िया, जकसा पहाड़िया, बिजू पहाड़िया, चांदू […]

साहिबगंज : मंडरो प्रखंड के दामिन भिट्ठा पंचायत के बड़ा बेतौना पहाड़िया गांव में बुधवार की रात जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. हाथी ने सात पहाड़िया के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया.
साथ ही घर में रखे अनाज को भी बरबाद कर दिया. बड़ा बेतौना गांव के सुकरा पहाड़िया, जकसा पहाड़िया, बिजू पहाड़िया, चांदू मांझी पहाड़िया, एतवारी पहाड़िया, मड़वा पहाड़िया, हजरा पहाड़िया के घर को हाथी ने क्षतिग्रस्त किया है. इसके बाद हाथी को ग्रामीणों ने मशाल जलाकर जंगल की ओर भगाया. इधर, रेंजर कमल किशोर ओझा ने बताया कि घटना की जानकारी विभाग को मिली है. जल्द ही हाथी को भगाने के लिए कार्रवाई की जायेगी.
ज्ञात हो कि पिछले 15 दिनों से मंडरो से लेकर बोरियो प्रखंड के पहाड़ों पर एक जंगली हाथी भटक रहा है. दो दिन पहले शहर के बड़ा पंचगढ़ में हाथी ने 25 घरों को नुकसान पहुंचाया था. इस दौरान हाथी को भगाने आये वनपाल भी बाल-बाल बच गये थे. वहीं हाथी के भय से ग्रामीण रतजग्गा करने का विवश है. लोग रात में घर के बाहर मशाल जलाये रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें