Advertisement
अब शहर में भूमिगत होंगे बिजली तार
साहिबगंज : अक्सर टूट कर गिर रहे तार व फॉल्ट की समस्या से निजात दिलाने के लिए बिजली विभाग राजमहल व साहिबगंज शहरी क्षेत्र में भूमिगत बिजली तार बिछायेगा. इसके लिए विभाग ने डीपीआर तैयार कर लिया है. साहिबगंज शहरी क्षेत्र में 30 किलोमीटर व राजमह ल शहरी क्षेत्र में 25 किलोमीटर अंडरग्राउंड केबल बिछाया […]
साहिबगंज : अक्सर टूट कर गिर रहे तार व फॉल्ट की समस्या से निजात दिलाने के लिए बिजली विभाग राजमहल व साहिबगंज शहरी क्षेत्र में भूमिगत बिजली तार बिछायेगा. इसके लिए विभाग ने डीपीआर तैयार कर लिया है.
साहिबगंज शहरी क्षेत्र में 30 किलोमीटर व राजमह ल शहरी क्षेत्र में 25 किलोमीटर अंडरग्राउंड केबल बिछाया जायेगा. साहिबगंज शहर के 28 वार्ड व राजमहल के 12 वार्ड क्षेत्रों के अलावा आसपास के मुहल्लों में जमीन के अंदर केवल बिछाने के बाद निजात दिलाने की तैयारी विद्युत विभाग कर रहा है.
साहिबगंज में पिछले कुछ माह में ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्क्स की काम शुरू कर देगा. जमीन के अंदर केबल बिछाने के बाद बेहतर तरीके से विद्युत आपूर्ति के लिए साहिबगंज में 100 नया ट्रांसफॉर्मर लगाने की योजना भी है. शहर को इस समय साहिबगंज विद्युत सबस्टेशन से बिजली की आपूर्ति तीन फीडरों के सहारे होती है.
नया सब स्टेशन बनेगा : सब स्टेशन को लगभग रोज छह मेगावाट बिजली मिलती है. इसके अलावा उपभोक्ताओं की संख्या पर लोड को देखते हुए महादेवगंज में भी नया सब स्टेशन बनाने की प्रक्रिया चल रही है. वैसे कई मुहल्ले अब भी है जहां केवल पोल गाड़ कर छोड़ दिया गया है. उपभोक्ता अपने पैसे से तार खरीद कर बिजली जला रहे हैं.
ज्यादातर विद्युत तार जजर्र हालत में है.
इसे बदलने की बजाय जमन के अंदर से केबल निकाल कर बिजली की आपूर्ति करने का कार्य विभाग करेगा. केबल बिछाने में जितने भी केबल व ट्रांसफॉर्मर की आवश्यकता होगी. इस संबंध में निगम के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है.
राकेश प्रसाद, अधीक्षण अभियंता
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement