–एक सप्ताह के अंदर बरामदगी नहीं होने पर एनसीपी के महासचिव ब्रजनंदन मंडल पांच जून से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करेंगेसंवाददाता, साहिबगंजराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के महासचिव ब्रजनंदन मंडल ने डीसी को पत्र लिख कर अपहृत लड़की की बरामदगी नहीं होने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी है. लिखे पत्र में कहा गया है कि ग्राम लखीपुर, थाना राजमहल, जिला साहिबगंज के निवासी रावण रिख्यासन की शादीशुदा सुपुत्री ललिता कुमारी को ग्राम सुढनी थाना मेहरमा, जिला गोड्डा का निवासी मुकेश मंडल ने बहला-फुसला कर शादी की नियत से अपहरण कर लिया. इसकी लिखित शिकायत अपहृत लड़की के परिजनों ने राजमहल थाना में विगत 12 मई को करायी है. लेकिन थाना पुलिस अब तक अपहृत लड़की को बरामद करने में नाकाम रही है, जो चिंतनीय है. अगले सप्ताह के अंदर उक्त अपहृत लड़की को बरामद किया जाये. अन्यथा साहिबगंज जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एनसीपी 5 जून शुक्रवार को 10:30 से राजमहल अनुमंडल कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करने को बाध्य होगी.
ओके::डीसी को पत्र लिख कर अपहृता की बरामदगी की मांग
–एक सप्ताह के अंदर बरामदगी नहीं होने पर एनसीपी के महासचिव ब्रजनंदन मंडल पांच जून से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करेंगेसंवाददाता, साहिबगंजराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के महासचिव ब्रजनंदन मंडल ने डीसी को पत्र लिख कर अपहृत लड़की की बरामदगी नहीं होने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी है. लिखे पत्र में कहा गया है कि ग्राम लखीपुर, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement