झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा
साहिबगंज : झाविमो सुप्रीमो सह पूर्व मुख्य मंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि साहिगंज में गंगा पुल हर हाल में बनना चाहिए. उन्होंने कहा : साहिबगंज जिले में बाढ़ की स्थिति भयावह है. हर तरफ पानी ही पानी दिख रहा है. अगले चुनाव में यदि झाविमो की सरकार बनी तो राजमहल, उधवा के कटाव क्षेत्र व बाढ़ से निजात के लिए आवश्यक कदम उठाये जायेंगे.
श्री मरांडी मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उजड़ा गरीबों का घर : श्री मरांडी ने कहा कि सरकार ने अतिक्रमण के नाम पर गरीबों का घर उजाड़ा है. खास महाल व गंगा पुल, दियारा के सर्वे व विस्थापन की मांग को लेकर अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में कई कार्यक्रम किये.
लेकिन यहां के लोग टुकड़ों में विभक्त होकर आंदोलन कर रहे हैं. सभी को एकजुट होकर आंदोलन करना चाहिए. सरकार निकम्मी है, कुरसी छोड़ देना चाहिए, कृषि भूमि को अधिग्रहण ना हो.