मंडरो: मिर्जाचौकी-साहिबगंज एनएच 80 के किनारे स्थित पंथेश्वर शिव मंदिर हाजीपुर के प्रांगण में बुधवार से कलश यात्रा के साथ ही नौ दिवसीय श्री श्री 1008 महारुद्र यज्ञ प्रारंभ हो गया. यज्ञ को लेकर राम भूषण जी महाराज उर्फ उडि़या बाबा के नेतृत्व में 1100 महिलाओं व कुंवारी कन्याओं ने कलश शोभा यात्रा निकाली.
कलश यात्रा में शामिल महिलाओं व कन्याओं ने कोनाबाड़ी आश्रम से जल भर कर फौजदारी हाजीपुर उत्तरी महादेववरण, नया टोला, मिर्जाचौकी बाजार का भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पंथेश्वर शिव मंदिर प्रांगण पहुंची.
जहां मंत्रोच्चार के साथ विधि- विधान से कलश स्थापित कर यज्ञ शुरू किया गया. यज्ञ समिति के रामभूषण जी महाराज ने बताया कि इस मौके पर रामचरित मानस के साथ-साथ नौ दिनों तक अखंड कीर्तन का भी आयोजन होगा. साथ ही प्रत्येक दिन संध्या बेला में रासलीला का आयोजन किया जायेगा. यज्ञ को लेकर पूरे क्षेत्र में भक्ति का माहौल है. साथ ही यज्ञ स्थल पर मेला का भी आयोजन होगा. जहां बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला सहित खिलौने की दुकानें सज गयी है. यज्ञ के सफल संचालन के लिए यज्ञ समिति के सिकंदर वर्णवाल, विनोद यादव, जगनारायण महतो, पिंका शर्मा, सत्यानंद गोस्वामी, बबलू मिश्रा आदि जोर-शोर से जुटे हुए हैं.