23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालयों में बच्चों की नामांकण प्रक्रिया शुरू

बरहेट : विद्यालय चलें चलायें अभियान को सफल बनाने के लिये गुरुवार को राजकीय मध्य विद्यालय बरहेट में एक कार्यशाला का आयोजन प्रधानाध्यापक विनोद कुमार साह के नेतृत्व में किया गया. जिसमें सरकार के निर्देशों को बताते हुए विद्यालय द्वारा आयोजित होने वाली प्रभात फेरी, बाल संसद की बैठक, गृह भ्रमण, विशेष भोजन, स्वच्छता कार्यक्रम, […]

बरहेट : विद्यालय चलें चलायें अभियान को सफल बनाने के लिये गुरुवार को राजकीय मध्य विद्यालय बरहेट में एक कार्यशाला का आयोजन प्रधानाध्यापक विनोद कुमार साह के नेतृत्व में किया गया.
जिसमें सरकार के निर्देशों को बताते हुए विद्यालय द्वारा आयोजित होने वाली प्रभात फेरी, बाल संसद की बैठक, गृह भ्रमण, विशेष भोजन, स्वच्छता कार्यक्रम, क्षिजित बच्चों के नामांकन आदि में सहभागी होने तथा आवश्यक सहयोग करने का आग्रह किया गया. मौके पर इंतखाब, राकेश पांडे, भोला भगत, नंदकिशोर भगत, दीनरंजन दास, राम बाबू साह, मनोज भगत के अलावे अन्य उपस्थित थे.
इधर, मंडरो प्रखंड के महादेवगंज स्थित मध्य विद्यालय श्रीराम चौकी व उत्क्रमित उच्च विद्यालय में गुरुवार को बीडीओ रौशन साह ने बच्चों को जागरूक करते हुए नामांकन प्रक्रिया शुरू की. इस दौरान उन्होंने ‘विद्यालय चलें-चलायें’ अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया. श्री साह ने कहा कि 100 प्रतिशत बच्चे विद्यालय आये व पूर्ण शिक्षा ग्रहण करे यह पहल शिक्षकों को करनी होगी. इस अवसर प्रधान शिक्षक राम इकबाल सिंह व विद्यालय के सभी शिक्षक कैलाश शर्मा, रमेश कुमार झा, भोला मंडल, विजय शंकर उपाध्याय, शिवा शिश सेन, चंदा कुमारी, राजकुमार यादव, पवन यादव, मनोज शर्मा आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें