Advertisement
चेचक पीड़ितों की जांच को पहुंची स्वास्थ्य टीम
बरहरवा : प्रखंड क्षेत्र के बरारी गणोशपुर पिपरा गांव में काफी संख्या में बच्चे चेचक से पीडित हो जाने मामले को लेकर मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा से एक स्वास्थ्य टीम गांव में कैंप कर जांच किया.सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कालीदास मुमरू के निर्देश पर गठित स्वास्थ्य टीम में […]
बरहरवा : प्रखंड क्षेत्र के बरारी गणोशपुर पिपरा गांव में काफी संख्या में बच्चे चेचक से पीडित हो जाने मामले को लेकर मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा से एक स्वास्थ्य टीम गांव में कैंप कर जांच किया.सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कालीदास मुमरू के निर्देश पर गठित स्वास्थ्य टीम में डॉ नवल किशोर साहा,एएनएम सरस्वती कुमारी व दवा वितरक मधुबाला मौजूद थी.
जांच करने गये चिकित्सक डॉ नवल किशोर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि गांव में काफी संख्या में बच्चों को चिकेन पॉक्स हुआ है. स्वास्थ्य टीम जांच कर नि:शुल्क दवा वितरण कर रही है. साथ ही इस मामले में बरती जाने वाली सभी परहेजों की भी जानकारी लोगों को दी जा रही है.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ काली दास मुमरू ने बताया कि प्रथम दिन मंगलवार को स्वास्थ्य टीम गांव पहुंच कर पीड़ित लोगों की जांच कर दवा का भी वितरण किया गया है. स्वास्थ्य विभाग उक्त मामले को लेकर लगातार नजर बनाये हुए हैं. जल्द ही पूरी स्थिति सामान्य कर ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement