Advertisement
उजड़ा अरमानों का संसार
अगलगी से कबीर टोला व मनिहारी टोला में तबाही का आलम उधवा : शुक्रवार को हुई भीषण अगलगी में बेगमगंज पंचायत का कबीर टोला व दक्षिण सरफराजगंज पंचात के मनिहारी टोला भट्टा में सब कुछ जल गया. गांव के कोने-कोने से संसार उजड़ जाने की चीख सुनाई दे रही थी. इस घटना ने सबको झकझोर […]
अगलगी से कबीर टोला व मनिहारी टोला में तबाही का आलम
उधवा : शुक्रवार को हुई भीषण अगलगी में बेगमगंज पंचायत का कबीर टोला व दक्षिण सरफराजगंज पंचात के मनिहारी टोला भट्टा में सब कुछ जल गया. गांव के कोने-कोने से संसार उजड़ जाने की चीख सुनाई दे रही थी. इस घटना ने सबको झकझोर दिया है.
आशियाना तो उजड़ ही गया, न खाने को अनाज है, ना तन ढ़कने के लिए कपड़े, बच्चे अब पढ़ेंगे कैसे यह भी एक सवाल बन गया, सारी किताबें जल गयीं. आलम यह है कि लोग पॉलिथीन का शेड बना कर रहने को विवश हैं. उस पर से तन जलाने वाली गरमी ने भी लोगों को परेशान कर दिया है.
बेबसी व मायूसी के सिवा और कुछ है भी नहीं उनके पास. हालांकि पीड़ित परिजनों के बीच सरकारी सहायता के नाम पर चावल, तेल एवं पॉलीथिन उपलब्ध कराया गया है. लेकिन सबकुछ खो चुके लोगों के लिए यह नाकाफी है. पीड़ित कायेस शेख, अनुकूल शेख, हसीमुद्दीन शेख का कहना है कि अपने मेहनत से तिनका तिनका जुगाड़ कर रहने के लिये घर बनाया था जो क्षण भर में ही जल जाने के कारण स्वाहा हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement