साहिबगंज : जिले के बिजली उपभोक्ताओं की परेशानी कम नहीं हो पा रही है. जिले को 20 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की जरूरत हैं, लेकिन अभी जिले को छह से आठ मेगावाट बिजली मिल रही हैं. जिले के सभी विद्युत सब स्टेशनों को आपूर्ति करने में विभाग को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
विद्युत विभाग साहिबगंज के कार्यपालक अभियंता रामजी भगत ने बताया कि जिले को 10 मेगावाट बिजली मिल रही है. कहलगांव से साहिबगंज ग्रिड के माध्यम से बिजली मिल रही है. वरीय अधिकारियों को पत्र लिखकर कम से कम 30 मेगावाट बिजली की मांग की गयी है. जिले के राजमहल, बरहरवा, बरहेट, बोरियो में विद्युत आपूर्ति की स्थिति ज्यादा खराब है.