साहिबगंज: 28 फरवरी से तीन मार्च तक रांची के होटवार में आयोजित कला संस्कृति झारखंड सरकार द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय युवा महोत्सव जिले के कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए कई पुरस्कार जीतें. जिसमें तबला वादन में प्रथम जोथम कराद, वाद-विवाद में तृतीय कल्याणी कुमारी, लोक नृत्य में तृतीय सुषमा-निखिल ग्र्रुप, पेंटिंग में तृतीय सीमा कुमारी, वहीं आदिम स्वर में रिसिला मालतो को विशेष पुरस्कार व सेवेस्टिशियन मरांडी को संताली नृत्य में सांत्वना पुरस्कार दिया गया. ज्ञात हो कि जिले से 100 प्रतिभागी और पर्यवेक्षक श्याम विश्वकर्मा गये थे.
सभी लोगों को विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव, कला संस्कृति मंत्री अमर कुमार बाउरी ने पुरस्कृत किया. इस अवसर पर जिला खेलकूद पदाधिकारी योगेश प्रसाद यादव सहित कई लोग उपस्थित थे. इधर डीसी उमेश प्रसाद सिंह, नोडल पदाधिकारी शाहिद अख्तर, एसी निरंजन कुमार, सदर एसडीओ जितेंद्र देव सहित कई पदाधिकारी ने कलाकारों को बधाई दी हैं.