Advertisement
खाली हाथ लौटी पुलिस
अफीम मामले में फिर दियारा व चुआड़ क्षेत्र में पुलिस ने चलाया सर्च अभियान उधवा : राधानगर थाना के गंगा तट पर स्थित दियारा एवं सीमावर्ती चुआड़ में लहलहा रहे अफीम की खेती को लेकर रविवार को पुलिस ने फिर सर्च अभियान चलाया. जिसका नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लोदगा मुमरू ने किया. इस दौरान पुलिस […]
अफीम मामले में फिर दियारा व चुआड़ क्षेत्र में पुलिस ने चलाया सर्च अभियान
उधवा : राधानगर थाना के गंगा तट पर स्थित दियारा एवं सीमावर्ती चुआड़ में लहलहा रहे अफीम की खेती को लेकर रविवार को पुलिस ने फिर सर्च अभियान चलाया. जिसका नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लोदगा मुमरू ने किया. इस दौरान पुलिस ने आठ नंबर चुआड़, किलोकटरी एवं हमीदपुर चुआड़ का जायजा लिया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस क्रम में पुलिस ने थोड़ी बहुत मात्र में फसल को भी नष्ट किया है. साथ ही यह भी देखा गया कि कुछ मजदूर खेत में काम कर रहे थे और फसल में पानी भी पटा रहे थे. जो पुलिस को देखते ही फरार हो गये. मौके पर थाना प्रभारी निलेश कुमार, राजस्व कर्मचारी दुख हरण दास, अमीन शंकर प्रसाद महतो सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे.
जिधर देखो अफीम ही अफीम : पुलिस द्वारा चलाये गये सर्च अभियान में पाया गया कि चुआड़ व दियारा इलाका में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती इस वर्ष हुई है. आठ नंबर चुआड़, किलोकटरी एवं हमीदपुर चुआड़ में जिधर देखा जाय उधर दूर-दूर तक अफीम के फसल लहलहाते हुए दिख रहे हैं. पिछले कई वर्षो की तुलना में इस वर्ष सबसे अधिक अफीम की खेती हुई है. हालांकि अभी कुछ पौधे में फल हुआ है कुछ में बाकी है. पूर्ण रूप से फसल तैयार नहीं होने के कारण इस पर चिरा नहीं लगाया गया है.
मालदा अफीम माफियाओं का सेफ जोन
मालदा जिला के कुछ इलाकों में अफीम की जम कर खेती होती है. खास कर कलियाचक एक, दो व तीन नंबर ब्लॉक में सैकड़ों एकड़ की भूमि में खेती को अंजाम दिया जाता है. इसके अलावा ओल्ड मालदा, रोतवा, इंग्लीस बाजार के इलाकों में भी अफीम माफियाओं ने अपने पैर जमा रखा है. जानकारी के मुताबिक बांग्ला देश से अफीम की बीज सहूलियत से मिल जाती है और आसानी से खेती को अंजाम दिया जाता है. वहीं खेती करने वाले बिना रोक-टोक के जहर उगाते हैं और बाजारों में इसे खपाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement