बोरियो: बोरियो ग्वाला मोड़ में झामुमो विधायक दल के नेता हेमंत सोरेन का स्वागत मंगलवार को देर शाम को झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया. मौके पर हेमंत सोरेन ने पत्रकारों से कहा कि जिस राज्य के सीएम छत्तीसगढ़ हो उस राज्य का क्या होगा कहा नहीं जा सकता. स्थानीय नीति के तहत बहाली को लेकर झामुमो सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी.
आदिवासियों एवं मूलवासियों के हितों की रक्षा की जायेगी. इस मौके पर जिला सचिव पंकज मिश्रा, प्रखंड अध्यक्ष मो अली अंसारी, सचिव सामू बास्की, मो शाहबान अंसारी, हैदर अंसारी सहित अन्य झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.