प्रतिनिधि, मंडरोमिर्जाचौकी के महादेववरण पंचायत अंतर्गत महादेववरण मौजा के गोचर जमीन पर बिखरे पड़े कई ढेरों में स्टोन चिप्स, गर्दी एवं बोल्डर को थाना प्रभारी सुशील कुमार ने गुरुवार को जब्त कर लिया. इस संबंध में मौजा प्रधान होली कोड़ा ने बताया कि दाग नंबर 234 में गोचर की जमीन 61 बीघा है. जिसे अवैध तरीके से इस जमीन पर दर्जनों स्टोन क्रशर मालिकों द्वारा गर्दी, बोल्डर एवं चिप्स रखकर मवेशियों के चारागाह को समाप्त कर दिया. साथ ही प्रधान होली कोडा ने अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी सुशील कुमार से मांग किया कि गोचर जमीन की पेमाइश करायी जाय. इधर गोचर जमीन पर जांच करने पहुंचे महादेववरण के गोडाइट शुक्रमनी, कोड़ी ग्रामीण चंादनी कोडिन, सुगनी मोसोमात, मछिया कोडिन, संझली टुडू, उर्मिला देवी ने थाना प्रभारी को बताया कि क्रशर मालिकों द्वारा वर्षों से गोचर भूमि का अतिक्रमण करते आ रहा है. ग्रामीणों ने इसे खाली कराने की मांग की हैं.——————————–फोटों नं 15 एसबीजी 20 हैं.कैप्सन: गुरुवार को बोल्डर को जब्त करते पुलिस.
मंडरो में स्टोन, चिप्स, गर्दी व लाखो का बोल्डर जब्त
प्रतिनिधि, मंडरोमिर्जाचौकी के महादेववरण पंचायत अंतर्गत महादेववरण मौजा के गोचर जमीन पर बिखरे पड़े कई ढेरों में स्टोन चिप्स, गर्दी एवं बोल्डर को थाना प्रभारी सुशील कुमार ने गुरुवार को जब्त कर लिया. इस संबंध में मौजा प्रधान होली कोड़ा ने बताया कि दाग नंबर 234 में गोचर की जमीन 61 बीघा है. जिसे अवैध […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement