साहिबगंज : डीइओ उदय नारायण शर्मा ने गुरुवार को सभी उच्च विद्यालयों से आये विज्ञान के शिक्षकों के साथ बैठक की. इसमें कहा कि शहर के टाउन हॉल में 10, 11 व 12 अगस्त को विज्ञान प्रदर्शनी लगायी जायेगी. इस प्रदर्शनी के तहत बच्चों के उन्मुखीकरण के लिए प्रोत्साहन देने के लिए लगायी जाती है.
उन्होंने कहा कि 30 जुलाई को राजस्थान इंटर विद्यालय में एक दिवसीय उन्मुखी कार्यशाला, मिडिल व उच्च विद्यालय के शिक्षकों के लिए रखा गया है. इसमें मिडिल के 90 व उच्च विद्यालय के 25 विज्ञान व सहायक शिक्षक हिस्सा लेंगे. प्रशिक्षण के बाद तीन अगस्त को सभी प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी भवन में वैसे बच्चे जो विज्ञान प्रदर्शनी में हिस्सा लिये हैं.
उन्हें ड्राफ्ट मिला है. मॉडल बनाने के लिए वैसे बच्चों को प्रशिक्षण दिया जायेगी. मौके पर प्रखंडों के बीइइओ, पंचानंद, सुनील कुमार, सुजीत कुमार आदि उपस्थित थे.