20 दिसंबर से पहले तीन बार होगी व्यय पंजी की जांच10, 14, 18 दिसंबर तिथि तयहेलीकॉप्टर से आना-जाना करने पर 50 प्रतिशत खर्च प्रत्यशी के खाते में जायेगास्टार प्रचारक का खर्च पार्टी के खर्च में जुड़ेगा संवाददाता, साहिबगंजव्यय पंजी का संधारण ठीक तरह होना चाहिए. यह बातें व्यय प्रेक्षक धैर्यशील कंते ने रविवार को विकास भवन के सभागार में बोरियो व बरहेट तथा राजमहल से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी व उनके प्रतिनिधि के साथ बैठक में कही. उन्होंने कहा कि 20 दिसंबर से पहले तीन बार व्यय पंजियों की जांच की जायेगी. इसके लिए साहिबगंज स्थित वाणिज्य कर आयुक्त कार्यालय में 10, 14 व 18 दिसंबर की तिथि निर्धारित की गई. स्टार प्रचारक के हेलीकॉप्टर से आने-जाने का खर्च पार्टी में जुटेगा. लेकिन प्रत्याशी हेलीकॉप्टर से आना-जाना करते हैं तो 50 फीसदी खर्च प्रत्याशी के खर्च में जोड़ा जायेगा. वाहनों में लगाने वाले झंडे पोस्टर का खर्च प्रत्याशी के खाते में जुटेगा. प्रत्याशी 28 लाख रुपये तक खर्च कर सकते हैं. इस अवसर पर डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि, एसी निरंजन कुमार, एसडीओ जितेंद्र देव, वाणिज्य कर आयुक्त सुरेश महतो, पंकज सिंह, प्रत्याशी एमटी राजा, अरुण मंडल, सुनील सिन्हा, अरशद नसर, प्रतिनिधि सुरेंद्र यादव, मुरलीधर तिवारी, पंकज मिश्रा, सुनील सिंह, आनंद मोदी आदि थे………..फोटों नं 7 एसबीजी 8,9 हैं.कैप्सन: रविवार को जानकारी देते व्यय प्रेक्षकउपस्थित राजनीतिक दल के प्रतिनिधि
तीन बार होगा व्यय पंजियों का संधारण : व्यय प्रेक्षक
20 दिसंबर से पहले तीन बार होगी व्यय पंजी की जांच10, 14, 18 दिसंबर तिथि तयहेलीकॉप्टर से आना-जाना करने पर 50 प्रतिशत खर्च प्रत्यशी के खाते में जायेगास्टार प्रचारक का खर्च पार्टी के खर्च में जुड़ेगा संवाददाता, साहिबगंजव्यय पंजी का संधारण ठीक तरह होना चाहिए. यह बातें व्यय प्रेक्षक धैर्यशील कंते ने रविवार को विकास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement