संवाददाता
साहिबगंज :साहिबगंज न्यायालय में अपनी फरियाद को लेकर आने वाले पीडि़तों का स्वागत करें. यह बातें हाइकोर्ट के जोनल जज सह न्यायमूर्ति अमिताभ कुमार गुप्ता ने शनिवार को पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि पीडि़त परिवार अपने मामले को लेकर लोक अदालत में आते हैं. जिससे उसका निष्पादन किया जा सके और इसके लिए हमें हमेशा तैयार रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मेरा बचपन साहिबगंज में ही बीता है. यहां के लोगों से भली-भांति प्रचलित हूं. छोटा जगह है लेकिन खुबसूरत है. उन्होंने मौके पर न्यायालय परिसर का भी निरीक्षण किया. इसके पूर्व स्थानीय परिसदन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. अवसर पर प्रधान जिला जज ओपी पांडे, डीसी उमेश प्रसाद सिंह, प्रधान न्यायाधीश, डीएसपी शशिभूषण सहित कई न्यायिक पदाधिकारी मौजूद थे.