31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव की तैयारी पर बनी रणनीति

झामुमो का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलनबोरियो : झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा है. वे बोरियो प्रखंड परिसर में आयोजित विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे. मौके पर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. मौके पर अपने भाषण में श्री हेंब्रम ने कहा […]

झामुमो का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन
बोरियो : झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा है. वे बोरियो प्रखंड परिसर में आयोजित विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे. मौके पर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

मौके पर अपने भाषण में श्री हेंब्रम ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन में एकजुटता का परिचय दिया है. कार्यकर्ताओं ने 51 किलो के फूलों का माला पहना कर विधायक का स्वागत किया. इसके अलावे पश्चिम बंगाल से आये कलाकारों व स्थानीय युवक-युवतियों द्वारा आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किये. मंच संचालन बोरियो प्रखंड अध्यक्ष सलीम अंसारी ने किया.

सम्मेलन का शुभारंभ 12:30 बजे विधायक लोबिन हेंब्रम ने पार्टी का झंडोत्ताेलन कर किया. झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस ने हमेशा झारखंड के विकास का पहिया रोकने को काम किया है. सूबे में सरकार ठीक-ठाक चल रहा था. लेकिन स्वार्थ के लिए भाजपा ने सरकार को गिराने का कार्य किया. वहीं कांग्रेस पार्टी ने सूबे में राष्ट्रपति शासन लगा कर प्रदेश में अपना शासन चला रही है.

सैकड़ों झामुमो में हुए शामिल

झामुमो विधायक द्वारा आयोजित विधान सभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन व मिलन समारोह में साहिबगंज के पूर्व नगर पर्षद मंटा मंडल सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ झामुमो में शामिल हुए हैं. वही जीवन साह, कांग्रेस नेता सह पूर्व मुखिया कैलाश भगत, रामचंद्र भगत, जुगेश मुमरू, भी सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ झामुमो में शामिल हुए. किया.

निकाली रैली

कार्यक्रम के पूर्व कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य रैली निकाली गयी. रैली में शामिल हजारों झामुमो कार्यकर्ता हाथों में पार्टी का झंडा व बैनर लिये.

भोजन का किया गया था व्यवस्था

सम्मेलन में आये लोगों के लिए पूरी व्यवस्था की गयी थी. भोजन पानी का पुख्ता इंतजाम था. सुरक्षा में भी पुलिस कर्मी तैनात किये गये थे.

विधान सभा स्तरीय कार्यकर्ता में झामुमो के जिला महामंत्री पंकज मिश्र, युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष अरुण सिंह, महिला मोरचा के सचिव सोनिया टुडू, जिप सदस्य सूरज मुनि मरांडी, प्रो नजरूल इस्लाम, डॉ कलीम अंसारी, बोआरीजोर प्रंखड अध्यक्ष चंदा हांसदा, तालझारी प्रखंड सचिव शाहजहां, प्रखंड अध्यक्ष वर्णवाल हेंब्रम, मंडरो प्रखंड अध्यक्ष जेम्स किस्कू, बोरियो प्रंखड अध्यक्ष सलीम अंसारी सहित हजारों महिला व पुरूष कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें