उधवा : कोतवाली कर्नलगंज जनपद कानपुर उत्तर प्रदेश में ढाई करोड़ रुपये की चोरी मामले में इनामी अभियुक्त मिस्त्री टोला उधवा निवासी राजकुमार उर्फ भोला शर्मा को राधानगर थाना पुलिस व उत्तरप्रदेश पुलिस ने छापेमारी कर बुधवार को गिरफ्तार किया है. भोला शर्मा को कोर्ट के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस अपने साथ ले गयी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली कर्नलगंज जनपद कानपुर उत्तर प्रदेश में 20 अप्रैल 2010 को आभूषण की दुकान से ढाई करोड़ की जेवरात की चोरी की हुई थी. इस मामले की कार्रवाई करते हुए यूपी की पुलिस ने बुधवार को राधानगर पुलिस की मदद से मिस्त्री टोला उधवा में छापेमारी की.
इसमें 10 हजार रुपये व डढ़े लाख रुपये पब्लिक इनामी अभियुक्त राजकुमार उर्फ भोला शर्मा को गिरफ्तार किया है. इसको उत्तर प्रदेश पुलिस ने मोस्ट वांटेड घोषित किया था. छापेमारी अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी द्वारिका राम ने किया. इसमें थाना सअनि चंद्र मोहन उरांव, उत्तरप्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर देव प्रकाश राउत, राधानगर थाना हवलदार शिवव्रत सिंह, कमलेश झा, साइमन मरांडी सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे.