15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरेंद्र मोदी के राज में बदल रहा है भारत : बाबुल सुप्रियो

उधवा (साहिबगंज) : श्रीधर पंचायत के डंगापाड़ा में भाजपा के स्टार प्रचारक सह केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने गुरुवार को राजमहल लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने जनसभा को बांग्ला में संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड से मेरा काफी लगाव रहा है. क्योंकि झारखंड के रांची […]

उधवा (साहिबगंज) : श्रीधर पंचायत के डंगापाड़ा में भाजपा के स्टार प्रचारक सह केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने गुरुवार को राजमहल लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने जनसभा को बांग्ला में संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड से मेरा काफी लगाव रहा है.
क्योंकि झारखंड के रांची शहर में मेरा ससुराल है. झारखंड के लिट्टी-चोखा का अंदाज ही कुछ अलग है. उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ जम कर हमला बोला. कहा कि पश्चिम बंगाल में दीदी की सरकार गुंडागर्दी की सरकार है. इस बार पश्चिम बंगाल में जनता परिवर्तन करने जा रही है.
कार्यक्रम के समापन के दौरान उन्होंने हिंदी-बांग्ला भाषा में कई फिल्मी गाने भी गाये. कहा कि केंद्र में मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत योजना लाकर गरीब तबके के लोगों को नि:शुल्क मेडिकल सुविधा उपलब्ध करायी है. उन्होंने गरीब महिलाओं को गैस चूल्हा तथा शौचालय देकर महिलाओं को सम्मान दिया.
गुंडा ताकतों को रोकने के लिए झामुमो को वोट करें : शिबू
पालोजोरी (देवघर). झामुमो सुप्रीमो सह दुमका लोकसभा प्रत्याशी शिबू सोरेन ने पालोजोरी के एवरग्रीन मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश के साथ-साथ स्थानीय गुंडा ताकतों को रोकने के लिए लोग झामुमो को वोट करें. कहा कि हम स्थानीय गुंडा लोग से लड़ने में सक्षम हैं. हम दिल्ली सरकार से लड़ सकते हैं. इसके लिए जेएमएम को वोट करें. जेवीएम के चुन्ना सिंह ने कहा कि पिछले सभी भेदभाव को भूलकर लोग जेएमएम के पक्ष में भारी संख्या में मतदान करें, ताकि भाजपा के लोगों को अगले चुनाव में दुमका का नाम लेने से भी डर लगे. झामुमो सुप्रीमो को झारखंड राज्य का निर्माता बताते हुए उनके सम्मान में वोट करने की अपील की. पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता, मधुपुर विधायक सह पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, विनोद पांडे व बसंत सोरेन ने भी सभा को संबोधित किया. नेताओं ने कहा कि भाजपा राज में गरीब जनता परेशान और मजबूर है. महंगाई चरम पर है. किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं.
मोदी ने विकास के नाम पर किया गुमराह : बाबूलाल
रांची. झाविमो ने संतालपरगना में ताकत लगायी है. पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित पार्टी के आला नेता संतालपरगना का लगातार दौरा कर रहे हैं. श्री मरांडी ने महागठबंधन के दुमका से प्रत्याशी व झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन, राजमहल में विजय हांसदा और गोड्डा से प्रदीप यादव के पक्ष में चुनावी अभियान चलाया. गुरुवार को श्री मरांडी ने गोड्डा से पार्टी प्रत्याशी प्रदीप यादव के लिए देवघर में कई जनसभाओं को संबोधित किया. श्री मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि प्रत्येक वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे़ लोगों के खाते में 15 लाख रुपये देंगे. लेकिन विकास के नाम पर मोदी सरकार ने सिर्फ जनता को गुमराह किया. साहेबगंज में गंगा पर पुल का शिलान्यास हुए दो वर्षों से ज्यादा बीत गये, पर आज तक वहां एक ईंट भी नहीं जोड़ी गयी. झाविमो अध्यक्ष ने कहा कि गैरमजरूआ जमीन को लैंड बैंक बना कर बड़े उद्योगपतियों को जमीन दी जा रही है. झाविमो अध्यक्ष श्री मरांडी के साथ झामुमो नेता हाजी हुसैन अंसारी ने भी चुनावी अभियान चलाया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें