साहिबगंज : राधानगर थाना क्षेत्र के बेगमगंज निवासी वरुण मंडल की पुत्री का अपहरण नहीं हुआ था. बल्कि वह अपनी मरजी से अपने पति नगरदीप मंडल के साथ गयी थी. यह बातें डीएसपी शशिभूषण ने मंगलवार को पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि मंगलवार की सुबह लड़की व उनके पति नगरदीप मंडल जो चायबासा में इंडियन रिजर्व बटालियन में कार्यरत हैं. दोनों मेरे कार्यालय पहुंच कर अपनी बातों को रखा.
नगरदीप मंडल ने बताया कि दोनों ने 3 जुलाई 2013 को देवघर कोर्ट में शादी की थी तथा मंदिर में भी हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया था. दोनों ने सभी कागजात डीएसपी के समक्ष प्रस्तुत की. वहीं लड़की ने भी अपनी स्वीकृति जतायी. डीएसपी शशिभूषण ने बताया कि लड़की के पिता ने थाने में अपनी पुत्री का अपहरण करने का मामला दर्ज कराया था. अब लड़का-लड़की स्वयं एक वर्ष पूर्व कोर्ट से किये गये विवाह के कागजात के साथ आये हैं. मैंने बयान लेकर दोनों को बरहरवा इंस्पेक्टर को सौंप दिया है.