22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजमहल में गोली मार कर पत्थर व्यवसायी की हत्या

राजमहल : थाना क्षेत्र के सरकंडा में पांच अज्ञात हमलावरों ने दिनदहाड़े एक पत्थर व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद 20 से 25 राउंड हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गये. मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह तकरीबन आठ बजे सरकंडा स्थित नमामि गंगे परियोजना के नवनिर्मित सीढ़ी घाट के पास […]

राजमहल : थाना क्षेत्र के सरकंडा में पांच अज्ञात हमलावरों ने दिनदहाड़े एक पत्थर व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद 20 से 25 राउंड हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गये. मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह तकरीबन आठ बजे सरकंडा स्थित नमामि गंगे परियोजना के नवनिर्मित सीढ़ी घाट के पास दो बाइक पर सवार होकर पांच अज्ञात अपराधी पहुंचे. सरकंडा निवासी संजय यादव की तलाश करने लगे.

भीड़ के बीच संजय यादव को पहचान कर कनपटी में पिस्टल सटाकर तीन गोली दाग दी. सीने पर दो गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. मौका-ए-वारदात पर उपस्थित ग्रामीण हक्का-बक्का रह गये. जब तक माजरा समझ पाते हमलावर हवाई फायरिंग करते फरार हो गया.

तीन हमलावरों ने गोली मारने के बाद हवाई फायरिंग करना शुरू कर दी. दो बदमाश पहले से ही बाइक पर बैठा हुआ था.पुरानी रंजिश में हुई हत्या : अनहोनी की आशंका से बेखबर संजय यादव अन्य दिनों की तरह मंगलवार को भी ग्रामीणों के साथ घाट पर बैठे थे. आशंका जतायी जा रही है कि पुरानी रंजिश को लेकर हत्या जैसी वारदात को अंजाम दिया गया होगा.

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 80 को जाम कर दिया. सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर धर्मपाल कुमार, थाना प्रभारी चंदन कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत करवाया. इस दौरान लगभग चार घंटे एनएच 80 पथ जाम रहा. इस कारण आवाजाही ठप रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें