सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की उठी मांग
Advertisement
पेयजल समस्या का मुद्दा छाया रहा
सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की उठी मांग शिक्षा व्यवस्था को भी सुदृढ़ बनाने पर दिया जोर राजमहल मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स में दुकानों के किराया दर में वृद्धि का लिया निर्णय मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स साहिबगंज में भी दुकानों का आवंटन किया जायेगा, लिया जायेगा किराया नेहरू युवा केंद्र को दिये गये भवन के किराये में […]
शिक्षा व्यवस्था को भी सुदृढ़ बनाने पर दिया जोर
राजमहल मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स में दुकानों के किराया दर में वृद्धि का लिया निर्णय
मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स साहिबगंज में भी दुकानों का आवंटन किया जायेगा, लिया जायेगा किराया
नेहरू युवा केंद्र को दिये गये भवन के किराये में भी होगी वृद्धि
साहिबगंज : जिला परिषद बोर्ड की बैठक जिप अध्यक्ष रेणुका मुर्मू की अध्यक्षता में बुधवार को जिला परिषद सभागार में हुई. जिसमें विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी. जिप अध्यक्ष रेणुका मुर्मू ने श्रम अधीक्षक को श्रम विभाग के द्वारा आयोजित विशेष कैंप की पूर्व में जानकारी देने का निर्देश दिया. बैठक में पेयजल की समस्या पर विशेष चर्चा की गयी. सदस्य दिनेश तुरी ने बताया कि बरहरवा में पेयजल की समस्या है. चापाकल की मरम्मत कराने की आवश्यकता की ओर ध्यान आकृष्ट किया.
सचिव सह डीडीसी नैंसी सहाय ने बताया कि 14 वें वित्त आयोग की राशि का उपयोग मुखिया के द्वारा किया जा सकता है और पीएचइडी को तकनीकी सहयोग देना है. चापाकल की मरम्मत हेतु मुखिया को 14वें वित्त के राशि का उपयोग करने का निर्देश दिया गया. प्रखंड स्तर पर चापाकल मरम्मत के लिए बीडीओ की अध्यक्षता में समिति का भी गठन किया गया है. वहीं स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की उपलब्धता पर चर्चा की गयी. सभी स्वास्थ्य केंद्रों में कम से कम एक चिकित्सक को जरूर प्रतिनियुक्त कराया जाये ताकि मरीजों को तकलीफ न हो.
जिला कृषि पदाधिकारी उमेश तिर्की ने बताया कि कृषकों को सही समय पर बीज वितरण किया जायेगा. शिक्षा विभाग के प्रतिवेदन में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी. बताया गया कि 96 प्रतिशत छात्र-छात्राओं का आधार सिडिंग हो चुका है. विद्यालयों के विलय हेतु 174 विद्यालयों का चयन किया गया है. प्राइवेट स्कूलों में ज्यादा फीस लेने की शिकायत की गयी. बैठक में खनन विभाग के कोई भी प्रतिनिधि उपस्थित नहीं थे. इस पर सभी ने नाराजगी व्यक्त की. बैठक में बिना मान्यता के संचालित प्राइवेट स्कूलों को बंद करने हेतु कार्रवाई करने की बात उठी. स्कूलों में उपलब्ध कराये गये बेंच-डेस्क की गुणवत्ता की जांच करने की बात कही गयी है. 1375 में 1015 स्कूलों में बेंच डेस्क दिया गया है. स्कूलों में बिजली के कनेक्शन का कार्य शीघ्र करने का निर्देश दिया.
वहीं विशेष प्रमंडल ने बोरियो स्टेडियम निर्माण की गुणवत्ता की जानकारी दी गयी. मत्स्य विभाग के द्वारा वेद व्यास योजना, प्रशिक्षण कार्य इत्यादि की जानकारी दी गयी. राजमहल मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स में दुकानों की किराया दर में वृद्धि का निर्णय लिया गया. मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स साहिबगंज में भी किराये हेतु दुकानों का आवंटन किया जायेगा. बताया कि नेहरू युवा केंद्र को दिये गये भवन के किराये में भी वृद्धि की जायेगी. डीडीसी नैंसी सहाय ने सभी पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि बैठक के दौरान दिये गये दिशा निर्देशों के आलोक में समय पर रिपोर्ट समर्पित करें.
विभाग द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम की सूचना कार्यक्रम के एक सप्ताह पहले ही जिला परिषद कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक का संचालन कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद मंजूरानी स्वांशी ने की. सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने अपने विभाग से संबंधित रिपोर्ट के बारे में जानकारी दी. इस मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील यादव, जिला परिषद के सदस्य एनीकलारा हांसदा, सुनीता टुडू, वरण किस्कू,
लीली हांसदा, मोनिका किस्कू, सिरिला मुर्मू, सुस्मिता देवी, जुबेदा बीबी, डोली खातून, मुरशेदा खातून, फातिमा बीबी, दामिनिका मुर्मू, स्टेलिना बेसरा, अगनेश बास्की, जोहन मुर्मू, दिनेश तुरी, अशोक कुमार दास, मोफक्कर हसन आदि उपस्थित थे.
आइओसी टैंकर एसोसिएशन की हड़ताल से पेट्रोल पंप में उमड़ी भीड़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement