साहिबगंज : शहर के दो भागों बांटती रेलवे लाइन व बीच में स्थित रेलवे रैक प्वाइंट व एफसीआइ गोदाम शहरवासियों के लिए नासूर बनता जा रहा है. हर रोज जाम का सामना शहरवासियों को करना पड़ता है. साहिबगंज शहर में वर्षों से ओवरब्रिज की मांग होती आ रही है. बावजूद इसके निर्माण की दिशा में पहल नहीं हो पा रही है. आश्वासनों की घुट्टी अधिकारी पिलाते रहते हैं. रेलवे रैक प्वाइंट पर गिट्टी लोड करने, एफसीआइ का अनाज अनलोड करने आते जाते रहता है.
Advertisement
सड़क जाम से शहरवासी रहते हैं हलकान
साहिबगंज : शहर के दो भागों बांटती रेलवे लाइन व बीच में स्थित रेलवे रैक प्वाइंट व एफसीआइ गोदाम शहरवासियों के लिए नासूर बनता जा रहा है. हर रोज जाम का सामना शहरवासियों को करना पड़ता है. साहिबगंज शहर में वर्षों से ओवरब्रिज की मांग होती आ रही है. बावजूद इसके निर्माण की दिशा में […]
सोमवार दोपहर को भी माल गोदाम को अनलोड करने के दौरान लंबा जाम लग गया. बच्चे समय पर स्कूल कॉलेज नहीं पहुंच पाये. कई बार डीआरएम, रेल मंत्री, रेलवे जीएम सभी को ज्ञापन देकर माल गोदाम को बंद कर शहर से दूर खोलने की मांग शहरवासी कर चुके हैं. पर मिला आश्वासन हकीकत में नहीं बदल पाया है. नतीजन, अब तो रेलवे जम मन तब सुबह दोपहर शाम रात को रैक लोड अनलोड कर उप डाउन करता है. खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ता है.
कई बार हो चुका है हादसा: एक माह पहले ही रेलवे साइडिंग में एक रेल डाक कर्मी की मौत ट्रेन से कटने के दौरान हो गयी थी. स्टेशन पर दोनों ओर रेलवे गेट नहीं है. पटरी के बगल में दुकान चलानेवाले की भी भीड़ हमेशा लगी रहती है. कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य बजरंगी यादव , इस्टर्न चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नवीन भगत, विनोद यादव ने रेलवे के वरीय अधिकारी से सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की मांग की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement