13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिर्जाचौकी में गायत्री पेट्रोल पंप के मालिक से 18 लाख की छिनतई

दो बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम डीअाईजी व एसपी घटनास्थल पर पहुंचे, पुलिस छापेमारी शुरू मंडरो : मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत नीमगाछी मोड़ के समीप दो बाइक सवार तीन अपराधियों ने दिनदहाड़े मां गायत्री पेट्रोल पंप के मालिक भोलू जायसवाल से 17 लाख 92 हजार रुपये छीन लिया. पेट्रोल पंप […]

दो बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम

डीअाईजी व एसपी घटनास्थल पर पहुंचे, पुलिस छापेमारी शुरू

मंडरो : मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत नीमगाछी मोड़ के समीप दो बाइक सवार तीन अपराधियों ने दिनदहाड़े मां गायत्री पेट्रोल पंप के मालिक भोलू जायसवाल से 17 लाख 92 हजार रुपये छीन लिया. पेट्रोल पंप मालिक ने बताया कि अपराह्न 3:30 बजे पेट्रोल पंप से रुपये लेकर मोटरसाइकिल से स्टेट बैंक की मिर्जाचौकी शाखा में पैसा जमा करने जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से दो बाइक पर तीन बदमाश आये और झपट्टा मार कर पैसे का बैग छीनने का प्रयास किया. भोलू जायसवाल ने देखा कि कई लोग पीछा कर रहे हैं तो सड़क पर जाम रहने के कारण खेत की ओर उतर पड़ा. इसी बीच उनमें से एक अपराधी ने भोलू पर तीन गोलियां फायर की. अपनी जान बचाने के लिए खेत में गिर पड़े भोलू को पिस्तौल का भय

मिर्जाचौकी में गायत्री…

दिखा कर अपराधी रुपये से भरा थैला छीन लिया. बाइक सवार अपराधी कीर्तनिया स्थित बिहार पेट्रोल पंप जाने के रास्ते फरार हो गये. दो मोटरसाइकिल एक लाल रंग की पल्सर व एक काले रंग का हीरो होंडा था.

इसी बीच मिर्जाचौकी में पदस्थापित चौकीदार नागेश्वर राय के रिश्तेदार बरमसिया निवासी मंजू मुर्मू ने एक अपराधी को पकड़ लिया. अपराधी ने उसके ऊपर गोली चला दी. बायें हाथ में गोली लगने से चौकीदार घायल हो गया, जिसकाे मिर्जाचौकी में प्राथमिक इलाज के बाद साहिबगंज भेजा गया. इधर, भोलू जायसवाल के पिता शंभू जायसवाल ने बताया कि वे प्रशासन से बंदूक के लाइसेंस के लिए दो वर्ष पहले आवेदन दिये हैं. कई बार गुहार लगायी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है.

मौके पर पहुंचे डीआईजी व एसपी :

घटना की सूचना मिलते ही साहिबगंज में बैठक कर रहे डीआईजी अखिलेश झा, एसपी धनंजय कुमार सिंह, डीएसपी ललन प्रसाद, इंस्पेक्टर आनंद कुमार सिंह, मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रामानुज कुमार वर्मा, मुफस्सिल थाना प्रभारी विनोद तिर्की, दरोगा संजीवकांत मिश्रा सहित दर्जनों पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. सारे इलाके में घेराबंदी कर छापेमारी की जा रही है.

सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस

गायत्री पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी फुटेज को डीआईजी, एसपी ने देखा तथा अपराधी की पहचान शुरू कर दी. अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

क्या कहते हैं एसपी

अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी अभियान जारी है. बहुत जल्द अपराधी सलाखों के पीछे होगा.

धनंजय कुमार सिंह, एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें