साहिबगंज : 50 दिनों के अंदर शहर में तीन रेलवे कर्मचारी की लापता होने का मामले दर्ज किया गया है. जिसमें टीटीइ मिथिलेश दुबे की रहस्यमय ढंग से मौत हो गयी, परंतु अब तक दो रेलवे कर्मचारी को कोई सुराग नहीं मिला है. जानकारी के अनुसार सबसे पहले 29 नवंबर की शाम से रेलवे कर्मचारी पीडब्लूआई ट्रॉफी मैन सुकदेव तांती का 45वां दिन भी पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा. जबकि पुलिस विभाग द्वारा सुकदेव तांती के झरना कॉलोनी स्थित रेलवे क्वार्टर की जांच कई चरणों में की गयी.
वहीं दुमका से खोजी कुत्ता लाकर भी सकुशल बरामदगी का प्रयास किया गया. लेकिन, 45 दिन गुजर जाने के बाद भी सुकदेव तांती का सुराग पुलिस को नहीं मिली. वही 29 दिसंबर से रेलवे क्वार्टर सं0 23/बी से लापता है. पुलिस इसे भी ढूंढने में लगी है.