भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
हर चौक-चौराहों पर तोरण द्वार बनाने का
लिया निर्णय
साहिबगंज : भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को स्थानीय परिसदन में बैठक हुई. इसमें अागामी 12 से 23 जनवरी तक प्रस्तावित संथाल क्षेत्र की पदयात्रा कार्यक्रम में के तैयारी की समीक्षा की. बैठक में अमख धर्मशाला में 11 जनवरी को राज्य के सभी कोनो से आनेवाले भाजपा व युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के ठहरने व पचकठिया बाजार को तोरण द्वार, झंडा, बैनर, होर्डिंग से पाट देने का निर्णय लिया. बताया कि यात्रा में भाजयुमो के राष्ट्रीय महामंत्री, उपाध्यक्ष के अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ, महामंत्री अनंत ओझा, हेमलाल मुर्मू समेत दर्जनों वरीय नेता आयेंगे.
भाषण देने के बाद पदयात्रा शुरू होगी. भोगनाडीह से आगे की ओर रवानगी होगी. प्रचार-प्रसार करने व कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर तेजी लाने का निर्देश दिया. इधर पदयात्रा कार्यक्रम को लेकर भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार ने बरहेट प्रखंड का भी दौरा किया. उन्होंने बताया कि पदयात्रा का उदेश्य क्षेत्र के अधिक से अधिक युवाओं को भाजपा से जोड़ने व युवाओं को राज्य सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराना है. मौके पर उन्होंने भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री चांदनी कुमारी से महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने की बात कही.
पदयात्रा होगी एेतिहासिक : अमित : प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि युवा मोर्चा के संथाल की पदयात्रा ऐतिहासिक होगी. यह यात्रा 12 जनवरी को पचकठिया शहीद स्थल बरहेट से शुरू होगी. नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर 23 जनवरी को देवघर में समाप्त होगी. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य संथाल परगना को झामुमो मुक्त बनाना, क्षेत्रीय पार्टी से मुक्त दिलाना, 15 से 20 हजार नये युवा कार्यकर्ताओं को भाजयुमो से जोड़ने व मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में झारखंड के विकास को जन-जन तक पहुंचाना है.
कौन कौन थे उपस्थित : मौके पर विधायक अनंत ओझा, भाजपा जिलाध्यक्ष पप्पू साह, जिला महामंत्री रामानंद साह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश प्रसाद गोंड़, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, पंकज घोष, अमित आर्यन, नरेंद्र शर्मा, गौतम यादव, पप्पू ठाकुर, ललन राय सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.