17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा को लेकर होगी सख्ती

शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला प्रशासन चौकस साहिबगंज : लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. विकास भवन के सभागार में मंगलवार को जिले के सभी थाना प्रभारी व बीडीओ को संबोधित करते हुए उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ए मुथू ने कहा कि संवदेनशील […]

शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला प्रशासन चौकस

साहिबगंज : लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. विकास भवन के सभागार में मंगलवार को जिले के सभी थाना प्रभारी व बीडीओ को संबोधित करते हुए उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ए मुथू ने कहा कि संवदेनशील इलाकों व सीमांकन क्षेत्रों में चुनाव के दौरान विशेष चौकसी रहेगी. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी फैलाने वाले पर कार्रवाई की जायेगी.

कहा कि जिले में 365 संवेदनशील, 206 अतिसंवेदनशील, 185 सामान्य बूथों पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था होगी. प्रतिदिन सभी थाना क्षेत्र में वाहनों की जांच करने का निर्देश दिया. कहा कि अगर कोई भी दल के लोग अपने वाहन में झंडा लेकर चलते है, तो उसका खर्च भी पार्टी प्रत्याशी से जोड़ कर लिया जायेगा. कहा कि किसी भी स्तर पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने उम्मीदवारों व जनता से शांतिपूर्वक चुनाव कराने में जिला व पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें