साहिबगंज : चुनाव कार्य में लगाये जाने वाले मतदान कर्मियों के पारिश्रमिक में वृद्धि की गयी है. यह जानकारी उप निर्वाचन पदाधिकारी सुनील शर्मा ने दी. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार सभी निर्वाची पदाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया गया है. आयोग ने सभी मतदान कर्मियों को समान राशि भुगतान करने का निर्देश दिया है. लोहरदगा जिला निर्वाची पदाधिकारी ने विभिन्न जिलों में अलग-अलग राशि भुगतान की जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पीके जाजोरिया को दी थी.
इसके बाद जाजोरिया ने चुनाव आयोग के ताजा निर्देश पर सभी जिला निर्वाची पदाधिकारियों को पत्र भेजा. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने भी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिख कर उक्त दरों की संशोधन की मांग की थी. पूर्व में पीठासीन पदाधिकारियों को 1600 एवं मतदान अधिकारियों को 1200 रुपये भुगतान होता था.