साहिबगंज : रामनवमी को लेकर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में राम भक्त हनुमान के पूजन की तैयारी पूजा समिति व स्थानीय लोगों ने पूरी कर ली है. मंगलवार को अहले सुबह भगवान हनुमान का वैदिक मंत्रोच्चर के साथ पूजा-अर्चना की जायेगी. शहर के बड़तल्ला, कृष्णनगर, चैतीदुर्गा चौक, पटनियां टोला, चौक बाजार, यद्दू मोड, पुरानी साहिबगंज, जिरवाबाड़ी, दहला, तालबन्ना सहित अन्य मुहल्लों में स्थित बजरंगबली की प्रतिमा का रंग-रोगन किया गया. सोमवार को देर रात तक लोगों ने ध्वजारोहण की तैयारी पूर्ण कर ली.
शहर के गुल्लीभट्ठा में नवयुवक व्यामशाला समिति, रसूलपुर दहला के बजरंगबली मंदिर कमेटी, सकरूगढ़ बजरंगबली मंदिर कमेटी, बड़तल्ला बजरंगबली मंदिर कमेटी, कृष्ण नगर बजरंगबली मंदिर कमेटी ने भी पूजा की तैयारी पूरी कर ली है.