कोसी व सीमांचल इलाके में आयी बाढ़ का असर साहिबगंज में गंगा का जल स्तर पर भी दिखने लगा है. गंगा का जल स्तर 24 घंटे में पांच सेमी बढ़ रहा है. दियारा इलाकों में गंगा का पानी फैल गया है. जिला मुख्यालय से लोगों का सीधा संपर्क भंग हो गया है.
Advertisement
आपदा. खतरे के निशान से 47 सेमी ऊपर बह रही गंगा
कोसी व सीमांचल इलाके में आयी बाढ़ का असर साहिबगंज में गंगा का जल स्तर पर भी दिखने लगा है. गंगा का जल स्तर 24 घंटे में पांच सेमी बढ़ रहा है. दियारा इलाकों में गंगा का पानी फैल गया है. जिला मुख्यालय से लोगों का सीधा संपर्क भंग हो गया है. साहिबगंज : कोसी […]
साहिबगंज : कोसी व सीमांचल में आयी बाढ़ का असर गंगा के जल स्तर पर भी देखने को मिल रहा है. साहिबगंज जिले में गंगा उफान पर है. जल स्तर बढ़ने के कारण दियारा क्षेत्र टापू में तब्दील हो गया है. दर्जनों गांवों का शहर से सीधा संपर्क भंग हो गया है. लोग नाव का सहारा लेकर आवाजाही करने को मजबूर हो गये हैं. पर्याप्त मात्रा में सरकारी नाव की व्यवस्था नहीं हो पायी है. वहीं गंगा का जल स्तर खतरे के निशान से 47 सेमी पार कर गया है. केंद्रीय जल आयोग के स्थल प्रभारी रंजीत मिश्रा ने बताया कि शनिवार को गंगा का जल स्तर 27.72 मीटर मापा गया, जो खतरे के निशान 27.25 मीटर से 47 सेमी ऊपर है.
रविवार को सुबह छह बजे का फोरकास्ट 27.77 मीटर प्राप्त हुआ है. यानि 24 घंटे में पांच सेमी जल स्तर बढ़ेगा. उन्होंने बताया कि बक्सर में जल स्तर बढ़ रहा है. पटना, हाथीदह व मुंगेर में जल स्तर स्थिर है. वहीं भागलपुर, कहलगांव, साहिबगंज व फरक्का में जल स्तर बढ़ रहा है. इधर दियारा इलाके में पानी फैलने के बाद कई एकड़ में लगी फसल डूब गयी है. सड़क व पगडंडियों पर पानी भर गया है. दियारावासी संभावित बाढ़ को देखते हुए ऊंचे स्थानों पर शरण लेने लगे हैं.
सदर प्रखंड के गंगोता टोला में फैला पानी
सदर प्रखंड के गंगोता टोला बाढ़ के पानी से घिर गया है. गंगा प्रसाद पूरब पंचायत के लोग एनएच 80 किनारे अपने समान लेकर जा रहे हैं. उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को दिक्कत हो रही है. ग्रामीण निरंजन यादव, छात्र पवन, पंकज ने कहा कि गांव में सड़क तो है पर शहरी क्षेत्र में जाने में दिक्कत होती है. बारिश का पानी जमा होने से दिक्कत हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement