उधवा : राधानगर थाना क्षेत्र के फुदकीपुर गांव में रविवार रात्रि पुलिस ने छापेमारी कर चोरी के एक पुराने मामले के आरोपित आयेश शेख को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित युवक को सोमवार को जेल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार उधवा के एक मोबाइल दुकान में सेंधमारी कर एक लैपटॉप, सीपीयू व अन्य सामग्री की चोरी का मामला थाना कांड संख्या 286/15 में दर्ज किया गया था. जिसमें पश्चिम बंगाल के कालियाचक थाना अंतर्गत मोथाबाड़ी निवासी शेर अली शेख का पुत्र आयेश शेख को आरोपित बनाया गया है.
आयेश शेख पिछले कुछ समय से राधानगर थाना क्षेत्र के आकुनबोना स्थित अपने ससुराल में रह रहा था. रविवार को फुदकीपुर गांव में किसी रिश्तेदार के घर आया था. गुप्त सूचना पर थाना पुलिस ने छापेमारी कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को आयेश को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. छापेमारी दल में राधानगर थाना के सअनि रमेश कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे.