इंटर कला के परिणाम में साहिबगंज संप में अव्वल
साहिबगंज : इंटर परीक्षा में साहिबगंज जिले से महज 38 प्रतिशत छात्र-छात्र ही सफल हो पाये हैं.
डीइओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष जिले में छह केंद्रों पर कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय में कुल 4621 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से चार हजार विद्यार्थी ही उपस्थित हो सके थे.