जनवरी 2018 से शुरू हो जायेगा काम
Advertisement
मालदा-जमालपुर रेलखंड का विद्युतीकरण जल्द : डीआरएम
जनवरी 2018 से शुरू हो जायेगा काम सर्वे का काम पूरा, मिल गया है फंड साहिबगंज : मालदा-जमालपुर रेलखंड पर डीजल इंजन नहीं चलेगी. जल्द ही इस रेलखंड का विद्युतीकरण होगा. यह बातें मालदा डीआरएम मोहित सिन्हा ने पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि अब इस रूट में भी इलेक्ट्रिक इंजन लगी ट्रेन ही चलेगी. […]
सर्वे का काम पूरा, मिल गया है फंड
साहिबगंज : मालदा-जमालपुर रेलखंड पर डीजल इंजन नहीं चलेगी. जल्द ही इस रेलखंड का विद्युतीकरण होगा. यह बातें मालदा डीआरएम मोहित सिन्हा ने पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि अब इस रूट में भी इलेक्ट्रिक इंजन लगी ट्रेन ही चलेगी. विद्युतीकरण का काम जनवरी 2018 से शुरू हो जायेगा. इसकी जिम्मेवारी इलाहाबाद की सेंट्रल ऑर्गेनाइजेशन इलेक्ट्रिीफिकेशन कोर दी जायेगी. एजेंसी देश के कई शहरों में यह काम चुकी है. रेलवे ने इसी कंपनी को ठेका दिया है.
मालदा से जमालपुर तक सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है. सर्वे का काम इलाहाबाद की सेंट्रल ऑर्गेनाइजेशन रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन कोर द्वारा किया गया है. उन्होंने कहा कि जनवरी 2018 से इस योजना पर काम भी शुरू हो जायेगी. योजना के लिये फंड भी मुहैया करा दिया गया है. कई बार घोषणा के बाद भी विद्युतीकरण का काम शुरू नहीं हो पाया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement