पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने की तैयारी तेज
साहिबगंज : छह अप्रैल से शुरू हो रहे राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है. इस बाबत गुरुवार को विकास भवन सभागार में टास्क फोर्स की बैठक डीसी ए मुथु कुमार की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने कहा कि पोलियोमुक्त जिला बनाने के संकल्प को हमें पूरा करना है.
उन्होंने कहा कि आगामी छह से आठ अप्रैल तक चलने वाले राष्ट्रीय पल्स पेालियो अभियान के तहत साहिबंगज जिले में 1,59,167 घरों के 2,52,483 बच्चे को पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी. इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिले भर में 1345 टीम बनाये हैं. इसमें दो व्यक्ति एक टीम में होंगे.
इस तरह 2690 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, 295 सुपरवाइजरों, 72 ट्रांजिट बूथ व 117 सब डिपो बनाये गये हैं. इनके कार्यो की जांच के लिए जिले के सभी चिकित्सकों सहित डब्ल्युएचओ की टीम अलग से मुआयना करेगी.
इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला के सभी अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा पदाधिकारी भी लगाने की बात कही. चुनाव को देखते हुए इस अभियान की सफलता के लिए प्रचार प्रसार में और तेजी लाने की बात कही. स्कूलों में जागरूकता रैली व सहिया, सेविका को प्रचार प्रसार में ध्यान देने की बात कही.