Advertisement
दावों से आजिज पहाड़िया उतरे सड़क पर, लगाया जाम
साहिबगंज : पहाड़िया लैंड 1356 वर्ग मील दामिन ए कोह में पहाड़ियाओं को प्राप्त कानूनन अधिकार को लागू कराने की मांग को लेकर मंगलवार को सुबह 8 बजे से पहाड़िया लैंड मुक्ति सेना के बैनर तले दर्जनों गांव के पहाड़िया समुदाय के महिला व पुरुषों ने साहिबगंज बोरियो एडीबी सड़क को दुर्गा टोला स्थित तिलका […]
साहिबगंज : पहाड़िया लैंड 1356 वर्ग मील दामिन ए कोह में पहाड़ियाओं को प्राप्त कानूनन अधिकार को लागू कराने की मांग को लेकर मंगलवार को सुबह 8 बजे से पहाड़िया लैंड मुक्ति सेना के बैनर तले दर्जनों गांव के पहाड़िया समुदाय के महिला व पुरुषों ने साहिबगंज बोरियो एडीबी सड़क को दुर्गा टोला स्थित तिलका मांझी चौक पर बांस बल्ला लगा कर जाम कर दिया. जिसके कारण उक्त सड़क पर छोटे बड़े वाहनों का परिचालन रुक गया. वाहनों की लंबी कतार जाम स्थल के दोनों साइड लग गया.
जाम स्थल पर मौजूद पहाड़िया कानून अधिकार को लागू करने, पहाड़िया गांव में पानी, बिजली व सड़क की व्यवस्था शीघ्र करने, बिचौलिया प्रथा को समाप्त करने, पहाड़िया एकता जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. वहीं सड़क जाम की सूचना मिलते ही कार्यपालक दंडाधिकारी कानुराम नाग, बोरियो बीडीओ आशीष मंडल, बोरियो थाना प्रभारी सुशील कुमार, बरहेट थाना प्रभारी मनोज कुमार, इंस्पेक्टर कपिलदेव, एएसआइ रोश टुडू व पीसीआर भेन जाम स्थल पर पहुंच कर पहाड़िया लैंड मुक्ति सेना के पदाधिकारियों को समझा बुझा कर व हरेक समस्या का समाधान छह जुलाई को मुखिया के साथ ग्राम सभा कर बिजली, पानी व सड़क की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया गया. तब जाकर सेना के पदाधिकारियों ने लगे बांस बल्ला को हटा कर सड़क को जाम से मुक्त किया.
कौन-कौन थे उपस्थित
एडीबी सड़क जाम करने में पहाड़िया लैंड मुक्ति सेना के केंद्रीय अध्यक्ष अरिनजल सिंह पहाड़िया, केंद्रीय संगठन मंत्री कृष्णा साह, जिला अध्यक्ष हीरा लाल चौधरी, जिला सचिव प्रेम कुमार मालतो, प्रधान बोबे पहाड़िया, बमरा पहाड़िया, खगरू पहाड़िया, मिंको पहाड़िया, बबलू पहाड़िया, हुपनो पहाड़िया, गांगू पहाड़िया, मेसा पहाड़िया, जबरा पहाड़िया, लकमा पहाड़िया, चुचो पहाड़िया, टिगरो पहाड़िया, पहाड़िया नेत्री मंजु पहाड़िन, गांगी पहाड़िन, जबरी पहाड़िन सहित दर्जनों पहाड़िया गांव के सैकड़ों पहाड़िया महिला व पुरुष उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement