रांची : राजधानी के सभी हिस्से में कोरोना के मरीज पाये जाने पर मेयर आशा लकड़ा ने राज्य सरकार काे जिम्मेवार ठहराया है. सोमवार को मेयर ने कहा कि सरकार को पूर्व में ही आगाह किया गया था कि हिंदपीढ़ी क्षेत्र से कोरोना का संक्रमण बढ़ने की आशंका है, लेकिन सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. इस क्षेत्र को सील करने के नाम पर केवल खानापूर्ति हुई है. और अगर ऐसा नहीं है तो पूरी तरह सील होने के बाद भी यहां के लोग पूरे शहर में कैसे घूम रहे हैँ. कई लोग तो यहां से निकल कर दूसरे जिलों में प्रवेश कर गये.
सरकार यहां के लोगों पर कार्रवाई करने के बजाय इन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराती रही. यदि सरकार परिस्थिति को भांपते हुए समय पर सख्ती के साथ हिंदपीढ़ी के ऐसे लोगों पर लगाम लगाती और जो संदिग्ध थे उनका सैंपल लेकर जांच कराती, तो आज शहर के विभिन्न इलाकों में कोरोना का संक्रमण नहीं फैलता.
मेयर ने कहा कि इतनी अधिक संख्या में कोरोना से संक्रमित लोगों के पाये जाने के बाद भी सरकार कोई ठोस पहल नहीं कर रही है. वहीं दूसरी ओर अब तक जितने भी कोरोना संक्रमित मरीज सामने आये हैं, उनमें एक बात कॉमन है कि वे किसी ना किसी रूप से हिंदपीढ़ी से जुड़े हुए हैं. मेयर ने कहा कि कोरोना को फैलने से रोकने के लिए सरकार को सशक्त कदम उठाना चाहिए, न कि वोट बैंक की राजनीति करनी चाहिए.