32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Sarkari Naukri : झारखंड में 3120 टीचर्स की निकली वैकेंसी, 25 अगस्त से करें आवेदन, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स

झारखंड कर्मचाारी चयन आयोग ने राज्य में 3120 PGT की वैकेेंसी निकाली है. इच्छुक अभ्यर्थी 25 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 23 सितंबर, 2022 निर्धारित की गयी है. आप आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Jharkhand Jobs: झारखंड के प्लस-टू हाइस्कूलों में 11 विषयों में स्नातकोत्तर प्रशिक्षित (पीजीटी) 3,120 शिक्षकों की नियुक्ति होगी. झारखंड कर्मचाारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने सरकार से अधियाचना मिलने के बाद नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की है. इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थियों ने 25 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है. इच्छुक अभ्यर्थी 23 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन दे सकेंगे. 25 सितंबर की मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा. फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेने के लिए 27 सितंबर की मध्य रात्रि तक का समय निर्धारित किया गया है. 29 सितंबर से लेकर एक अक्तूबर की मध्य रात्रि तक ऑनलाइन आवेदन में अभ्यर्थी का नाम, जन्म तिथि, ई-मेल आइडी व मोबाइल नंबर को छोड़ कर किसी भी अशुद्ध प्रविष्टि को संशोधित करने के लिए पुन: लिंक उपलब्ध करायी जायेगी.

परीक्षा शुल्क 100 रुपये

जेएसएससी ने परीक्षा के लिए 100 रुपये का शुल्क निर्धारित किया है. वहीं, झारखंड राज्य के एसटी, एससी अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 50 रुपये रहेगा. झारखंड राज्य के 40 प्रतिशत या उससे अधिक निशक्ततावाले दिव्यांग अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क में छूट अनुमान्य है.

झारखंड से मैट्रिक व इंटर पास करना होगा अनिवार्य

विज्ञापन के अनुसार, निर्धारित योग्यता के अतिरिक्त अभ्यर्थियों को झारखंड के मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से मैट्रिक व इंटर उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा तथा अभ्यर्थी को स्थानीय रीति-रिवाज, भाषा व परिवेश की जानकारी होना अनिवार्य होगा, लेकिन झारखंड राज्य के आरक्षण नीति से अच्छादित अभ्यर्थियों के मामले में झारखंड के मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से मैट्रिक व इंटर उत्तीर्ण होने संबंधी प्रावधान शिथिल रहेगा.

Also Read: सावधान! साहिबगंज के रामपुर दियारा में कटाव शुरू, फसल डूबने का बढ़ा खतरा

एक चरण में सीबीटी मोड में ली जायेगी परीक्षा

स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा एक चरण (मुख्य परीक्षा) में होगी. आयोग द्वारा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी मोड) में परीक्षा ली जायेगी. मुख्य परीक्षा के लिए दो पत्र होंगे. परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय उत्तर युक्त होंगे. प्रश्न पत्र-एक में एक प्रश्न का पूर्ण अंक एक रहेगा, जबकि प्रश्न पत्र-दो में एक प्रश्न का पूर्ण अंक दो रहेगा. सभी विषयों के प्रश्न हिंदी व अंग्रेजी भाषा में होंगे. प्रश्न पत्र-एक सामान्य ज्ञान व हिंदी भाषा की परीक्षा तथा दूसरा पत्र जिस भाषा में नियुक्ति होनी है, उस विषय की परीक्षा होगी.

इन विषयों में होगी शिक्षकों की नियुक्ति

विषय : पद
वाणिज्य : 289
इतिहास : 243
भूगोल : 218
अर्थशास्त्र : 222
गणित : 343
भाैतिक शास्त्र : 395
रसायनशास्त्र : 342
जीव विज्ञान : 291
हिंदी : 217
अंग्रेजी : 311
संस्कृत : 249

रिपोर्ट : राणा प्रताप, रांची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें