28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Sarhul Festival: कार्मिक विभाग का कारनामा, सरहुल 24 मार्च को, पर छुट्टी 23 अप्रैल को, अब तक नहीं किया सुधार

Sarhul Festival 2023: इस साल सरहूल पूजा 24 मार्च को है लेकिन राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित सरकारी छुट्टियों की सूची में सरहुल का अवकाश 23 अप्रैल को घोषित है. हालांकि, अब तक कार्मिक विभाग ने पूर्व निर्धारित अवकाश तिथि में सुधार नहीं किया है.

Sarhul Festival 2023: राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित सरकारी छुट्टियों की सूची में सरहुल का अवकाश 23 अप्रैल को घोषित है. हालांकि, सरहुल पर्व 24 मार्च को ही है. घोषित सरकारी अवकाश में भूलवश सरहुल की छुट्टी गलत तिथि को कर दी गयी है. हालांकि, अब तक कार्मिक विभाग ने पूर्व निर्धारित अवकाश तिथि में सुधार नहीं किया है. इधर 24 मार्च को विधानसभा का सत्र आहूत है. कार्यमंत्रणा समिति में इसे लेकर चर्चा भी हुई थी. लेकिन विधानसभा की ओर से सत्र की तिथि बढ़ाने या पहले समापन को लेकर कोई घोषणा नहीं हुई.

बता दें कि झारखंड सरकार, रांची विश्वविद्यालय और झारखंड एकेडमिक काउंसिल की अवकाश लिस्ट में 23 अप्रैल कर दिया गया है. इसे लेकर नाराजगी भी प्रकट की गयी थी. राष्ट्रीय सरना धर्म गुरू डॉ. प्रवीण उरांव ने इसपर कड़ी आपत्ति जतायी थी. उन्होंने कहा था कि यह सरकारी अफसरों की लापरवाही का बड़ा उदाहरण है. झारखंडी पर्व-त्योहार को लेकर सरकारी कैलेंडर और अवकाश लिस्ट में ऐसी त्रुटि कैसे और कहां से हुई. यह गंभीर विषय है. लेकिन अभी तक अवकाश तिथि में सुधार नहीं किया है.

इस साल सरहूल 23 मार्च 2023 को उपवास एवं मछली केकड़ा पकड़ने वाली विधि होगी और शाम 4:00 बजे जल रखाई पूजा किया जायेगा. इस जल रखाई पूजा में पहान के द्वारा घड़े में पानी रखकर मौसम की भविष्यवाणी की जाती है. वहीं, 24 मार्च 2023 को सरना पूजा किया जाएगा और उसके बाद करीब 1 बजे से शोभायात्रा निकाली जाएगी. इस बार के शोभायात्रा में लाखों की संख्या में उपासक आने की उम्मीद जतायी जा रही है. अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के महासचिव विमल कच्छप ने कहा कि आदिवासी प्राकृतिक पूजक होते हैं, सरहुल में आदिवासी धरती एवं सूर्य के विवाह के रूप में मानते हैं.

Also Read: रांची में 24 मार्च को निकलेगी सरहुल पूजा की शोभायात्रा, दोपहर 1 बजे से होगा महाजुटान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें