18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बार-बार अंचल कार्यालय से बदल कर भेजी जा रही रिपोर्ट

धनबाद के जीटी रोड विस्तारीकरण में जमीन अधिग्रहण में खेल हुआ है़ आदिवासी रैयत की जमीन पर गैर आदिवासी ने मुआवजा उठा लिया है़ आदिवासी जमीन पर विनोद कुमार बोकानिया को लगभग 25 लाख रुपये मुआवजा दिये गये हैं, लेकिन इससे संबंधित प्रमाण नहीं दिया जा रहा है़

रांची : धनबाद के जीटी रोड विस्तारीकरण में जमीन अधिग्रहण में खेल हुआ है़ आदिवासी रैयत की जमीन पर गैर आदिवासी ने मुआवजा उठा लिया है़ आदिवासी जमीन पर विनोद कुमार बोकानिया को लगभग 25 लाख रुपये मुआवजा दिये गये हैं, लेकिन इससे संबंधित प्रमाण नहीं दिया जा रहा है़ भुक्तभोगी हांसदा परिवार ने अंचलाधिकारी से लेकर उपायुक्त तक गुहार लगायी है़

अंचल कार्यालय से हर बार रिपोर्ट बदल दी जा रही है़ श्री बोकानिया को एनएच-टू पर बरवाअड्डा से बराकर के बीच विस्तारीकरण के लिए 7़ 47 डिसमील जमीन के एवज पर मुआवजा का भुगतान हुआ है़ सामाजिक कार्यकर्ता रमेश कुमार राही ने सूचना अधिकार में इससे संबंधित जानकारी भी मांगी है़

इसमें बताया गया कि जमीन विनोद कुमार बोकानिया के नाम पर है़ वहीं इससे संबंधित कागजात उन्हें नहीं दिये गये़ वहीं 13 दिसंबर 2016 को अंचलाधिकारी, अंचल निरीक्षक, हल्का कर्मचारी एवं अंचल अमीन के हस्ताक्षर से जारी प्रतिवेदन में खाता संख्या 11 प्लॉट संख्या 445 का रैयत खगेन हांसदा पिता स्वर्गीय परमेश्वर हांसदा को दर्शाया गया है. अंचल कार्यालय ने बताया है कि इस जमीन में 1़ 09 डिसमील खगेन हांसदा की है़

अंचल कार्यालय इस मामले में कई सच छिपा रहा है़ भुक्तभोगी खगेन हांसदा की मुखिया पत्नी उर्मिला हांसदा ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि उनकी जमीन पर मुआवजा किसी और के नाम हो गया है, तो अंचल कार्यालय दौड़ने लगी. अंचल कार्यालय में कोई सुनवाई नहीं हुुई, तो डीसी को भी आवेदन दिया़ श्रीमती हांसदा ने बताया कि पिछले 14 अगस्त को भी एक आवेदन उपायुक्त को दिया है़ उन्होंने कहा कि हमारा पूरा परिवार तंगहाली में जीवन बसर कर रहा है़ हम न्याय की मांग कर रहे है़ं

मुआवजा पर डाका : पीड़ित परिवार ने सीओ से लेकर

डीसी तक लगायी है गुहार, 14 अगस्त को भी लिखा पत्र

भू-अर्जन कार्यालय भी नहीं दे रहा है जवाब

सामाजिक कार्यकर्ता रमेश कुमार राही ने पिछले तीन महीना पूर्व भू-अर्जन कार्यालय से भी दस्तावेज की मांग की है, जिसके आधार पर विनोद कुमार बोकानिया को मुआवजा मिला़ भू-अर्जन कार्यालय भी जवाब नहीं दे रहा है़ वहीं झारभूमि पोर्टल में खतियान एवं पंजी 2 में खाता संख्या 121 प्लॉट संख्या 556 में 22 डिसमिल भूमि परमेश्वर मांझी की अंकित है.

स्व परमेश्वर मांझी हांसदा परिवार के ही वंशज है़ं अंचल कार्यालय में संधारित खतियान पंजी में भी 22 डिसमिल भूमि परमेश्वर मांझी की अंकित है. यह जमीन रतनपुर मौजा का खाता संख्या 11 प्लॉट संख्या 445 (नया खाता संख्या 121 प्लॉट संख्या 556) है़ पुराने खाते संख्या 11, प्लॉट संख्या

विधायक इंद्रजीत महतो ने हांसदा परिवार को न्याय का दिलाया भरोसा

पीड़ित परिवार से सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो ने शुक्रवार को प्रभात खबर में खबर छपने के बाद संपर्क किया़ विधायक श्री महतो ने खगेन हांसदा की पत्नी व मुखिया उर्मिला हांसदा से बात की है़ विधायक ने कहा कि उन्हें न्याय मिलेगा़ किसी भी हाल में आदिवासी जमीन की लूट नहीं होने दी जायेगी़ विधायक ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए संबंधित अधिकारियों से बात कर रास्ता निकालने का भरोसा दिलाया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें